VIDEO : पहले मंगेतर पर किया चाकू से वार, फिर युवक ने फांसी लगा कर दी जान

https://youtu.be/FhI4SZs62rM

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार की रात एक युवक ने अपनी मंगेतर पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद मंगेतर के गले दुपट्टा छीनकर पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घायल युवती को जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं, युवक अपने साथ चाकू क्यों लाया था, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। युवती अभी कुछ पता पाने की हालत में नहीं है। पुलिस की जांच जारी है।

यह मामला मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव का है। यहां रहने वाले घनाराम की बेटी ज्योति (18 साल) का करीब तीन साल पहले जालौन के सैदनगर निवासी देवेंद्र से रिश्ता तय हो गया था। तब से दोनों मिलते जुलते रहते थे। बुधवार की शाम दोनों मिलने के लिए खेत पर पहुंचे हुए थे। करीब दो घंटे साथ रहे। लेकिन इसी दौरान अचानक किसी बात पर देवेंद्र का ज्योति से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने बैग से चाकू निकालकर ज्योति पर हमला कर दिया। इससे ज्योति जमीन पर गिर गई। ज्योति की सहेली सरोज उसे बचाने के लिए दौड़ी तो उसे भी देवेंद्र ने घायल कर दिया।

सरोज शोर मचाते हुए परिजनों को बुलाने दौड़ी। इसी बीच ज्योति के गले में पड़े दुपट्टे को निकालकर देवेंद्र बबूल के पेड़ से फांसी पर लटक गया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। घायल ज्योति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ पहुंचाया गया। लेकिन उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...