VIDEO : फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में डटे Rishabh Pant, जज्बे ने रच डाला नया इतिहास

Rishabh Pant Injury : भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जज्बे की मिसाल पेश की. पहले दिन पैर में फ्रैक्चर के बावजूद वह दूसरे दिन मैदान पर बैटिंग करने उतरे, जिसे देख पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियां बजाने लगा. पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. अपनी 54 रन की पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पंत ने सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की. वहीं, इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के

  • 90* – ऋषभ पंत
  • 90 – वीरेंद्र सहवाग
  • 88 – रोहित शर्मा
  • 78 – एमएस धोनी
  • 74 – रवींद्र जडेजा

इंग्लैंड में एक विकेटकीपर द्वारा एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन

  • 479* – ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, 2025
  • 464 – एलेक स्टीवर्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1998
  • 415* – जेमी स्मिथ बनाम भारत, 2025
  • 387 – जॉनी बेयरस्टो बनाम श्रीलंका, 2016

क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए पंत

पहले दिन क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में पंत बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर ले जाए गए और अस्पताल में स्कैन के बाद उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. डॉक्टर्स ने छह हफ्ते का आराम बताया, जिससे ऐसा लगा कि उनका मैच खत्म हो चुका है, लेकिन दूसरे दिन BCCI ने चौंकाने वाला अपडेट दिया कि पंत दोबारा टीम से जुड़ चुके हैं और बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभाल रहे हैं. जिस वक्त सभी को लगा कि पंत आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आएंगे, उसी दौरान 102वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के आउट होते ही पंत मैदान में उतर आए. अंग्रेज दर्शकों ने उनके साहस को सलाम किया और खड़े होकर तालियां बजाईं. शार्दुल ने भी जाते-जाते पंत के सिर पर प्यार से हाथ रखकर उनकी हिम्मत की सराहना की.

“ये काबिले तारीफ है”

स्काई क्रिकेट पर कमेंट्री कर रहे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान वॉर्ड ने कहा, “पंत धीरे-धीरे मैदान की ओर बढ़ रहे हैं, ये बेहद अद्भुत है. वे साफ तौर पर तकलीफ में हैं, लेकिन फिर भी खेलने उतरे हैं.” वहीं पंत के पूर्व साथी दिनेश कार्तिक भी उनके फैसले से हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “पूरी सीरीज दांव पर लगी है और ऐसे में पंत का मैदान में उतरना वाकई प्रेरणादायक है, खासकर तब जब गेंद मूव कर रही हो. देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं.”  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक