Video- बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट आसिम रियाज पर हुआ जानलेवा हमला, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली: 

बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज (Asim Riaz) को कुछ बाइक सवार लोगों ने पीछे से टक्कर मारी है. इस बात की जानकारी खुद आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में नजर आ रहा है कि हमले के दौरान आसिम रियाज के कंधे, पैरे और हाथ में चोटें भी आई हैं. आसिम रियाज ने अपने वीडियो में बताया कि वह साइकलिंग के लिए निकले थे, तभी उनपर कुछ बाइक सवार लोगों ने पीछे से टक्कर मारी. आसिम रियाज के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है. आसिम के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/CDiLSmdg7sk/?utm_source=ig_embed

आसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपने वीडियो में कहा, “हैलो दोस्तों! कैसे हैं आप लोग. मैं यहां साइकलिंग कर रहा था तभी कुछ लोग बाइक से आए और पीछे से मुझे टक्कर मारी.” वीडियो में नजर आ रहा है कि आसिम रियाज के पैर और कंधे बुरी तरह से छिल गए हैं. आसिम रियाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

वहीं इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। आसिम के फैंस उनकी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ फैंस ने ये भी कहा कि आसिम को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। वहीं आज सुबह से ही ट्विटर पर भी #GetWellSoonAsim ट्रेंड कर रहा है। जिसमें उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ भी की. हालांकि अभी तक आसिम के हमलावरों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

https://www.instagram.com/p/CDVbW2MD70e/?utm_source=ig_embed
https://twitter.com/_Random_Spirit/status/1291086726681595904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1291086726681595904%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Ffilmi-duniya%2Fasim-riaz-badly-injured-after-goons-attack-him-sosnnt%2F154017%2F
https://twitter.com/under_the_wraps/status/1291242199380709377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1291242199380709377%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Ffilmi-duniya%2Fasim-riaz-badly-injured-after-goons-attack-him-sosnnt%2F154017%2F

बता दें कि पिछले महीने बिग बॉस कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पर भी हमला हुआ था. इस बात की जानकारी हिमांशी ने खुद दी थी. वहीं आसिम (Asim Riaz) की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 13 में रहते हुए अपनी लोकप्रियता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. बिग बॉस 13 में आसिम रियाज के अंदाज और गेम खेलने के उनके स्टाइल ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. भारत के साथ-साथ आसिम रियाज ने विदेशी स्टार जॉन सीना का भी दिल जीत लिया था. बिग बॉस 13 के बाद आसिम रियाज मेरे अंगने में, तू कल्ला ही सोना नई और कई गानों में नजर आए हैं. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक