Video: मच्छर ने लगा दी अंडों की लाइन.. इसकी स्पीड देख उड़ जायेंगे होश

गर्मी का मौसम अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है. इनमें से एक है मच्छर. मच्छरों के चलते लोग डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आते हैं जिससे पीडित व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इनसे बचने के लिए हम तमाम तरह के तरीके अपनाते हैं जैसे क्वाइल लगाना, मच्छरदानी लगाना आदि. बावजूद इसके मच्छरों की तादात इतनी बढ़ती जा रही है जिसे काबू में करना नामुमकिन नजर आ रहा है.

आखिर मच्छरों (Mosquitoes lay eggs) की तादात कैसे इतनी तेजी से बढ़ जाती है, अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसके जवाब में हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे Rebecca Herbert नामक यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है.

वायरल वीडियो में एक मच्छर को अंडे देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ ही पलों में एक छोटा सा मच्छर दर्जनों अंडों की लाइन लगा देता है.

जानकारी के लिए बता दें कि केवल मादा मच्छर ही इंसानों का खून पीती है. मादा मच्छर अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार संसर्ग (शारीरिक संबंध) करती है और एक बार में तकरीबन 200 से 500 अंडे देती है. इसके अलावा बात अगर इनकी जिंदगी की करें तो नर मच्छर जहां 10 दिनों के मेहमान होते हैं, वहीं मादा मच्छर करीब 40 से 50 दिन जीती हैं. अपनी 40 से 50 दिन की जिंदगी में ये डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलाने वाले अपने जैसे 500 मच्छरों को जन्म दे जाती हैं. बहरहाल वीडियो देख हर कोई दंग है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें