VIDEO : महिला ने एयरपोर्ट पर जमकर मचाया उत्पात, उतारे कपड़े फिर …

अमेरिका के टेक्सास स्थित एक एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखें तो पता चलता है कि एक महिला ने अचानक से कपड़े उतारे और फिर लोगों पर हिंसक हो गई है। इसके बाद उसने कई लोगों को घायल भी कर दिया। इस दौरान उसने कुछ लोगों को दांत से भी काटा।

वायरल वीडियो टेक्सास के डेलस पोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है और घटना 14 मार्च की बताई जा रही है। महिला की पहचान समांथा पामा के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले तो महिला एयरपोर्ट के बाहर काफी देर तक उत्पात मचाती रही। इसके बाद उसने अपने कपड़े उतर दिए और फिर नग्न अवस्था में ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पेंसिल लेकर एयरपोर्ट पर स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजर पर हमला बोल दिया। इस हमले में मैनेजर के सिर और चेहरे पर चोट आई है।

इसके अलावा उसने एक अन्य व्यक्ति को बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। महिला ने युवक के हाथों पर काटा था, जिससे वह जख्मी हो गया था। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला पूरी तरह नग्न है और लोगों पर पानी फेंक रही है। इस दौरान उसने एयरपोर्ट पर लगे टीवी का स्क्रीन भी तोड़ दिया और अश्लील हरकतें करने लगी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक सुरक्षाकर्मी ने उसके पास जाकर महिला से रुकने के लिए कहा तब उसने सुरक्षाकर्मी पर भी पानी फेंक दिया। इसके बाद महिला बिना किसी रोक-टोक के, पास के कैफे के काउंटर से एक और बोतल उठा लेती है और उसे खोलकर फर्श पर पानी डालना शुरू कर देती है।

इसके बाद एक महिला कर्मचारी सावधानी से हाथ में कोट लेकर आगे बढ़ी और उस पर डालकर उसे ढंकने का प्रयास किया, ताकि थोड़ी शांति कायम हो सके। लेकिन इसका उल्टा असर हुआ और शांत होने के बजाय, उसने गाली-गलौज करते हुए चीखना-चिल्लाना और ज़्यादा हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद महिला एयरपोर्ट से भाग गई। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे एयरपोर्ट के टर्मिनल D के पास पकड़ लिया, इस दौरान वह वह खून से सनी हुई थी। हालांकि यह खून उसका नहीं था। खून किसका था यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस की पूछताछ में महिला ने कहा कि वह उस दिन अपनी दवा नहीं ले पाई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कौन सी बीमारी के लिए कौन सी दवा ले रही थी। उसने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थी। इस अजीब व्यवहार का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन