Video: मुंबई में एक के बाद एक…जानिए कैसे फटे 15-20 LPG सिलेंडर, मची अफरा-तफरी…
Dainik Bhaskar
Mumbai LPG cylinders Blast: मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार रात एक बड़ी दुर्घटना घटी, जब सायन धारावी लिंक रोड पर स्थित नेचर पार्क के पास एक ट्रक में आग लग गई. यह घटना रात 9:50 बजे हुई और आग लगने के कारण ट्रक में रखे एलपीजी सिलेंडरों में धमाका हुआ. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें आग की तेज लपटें और काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने के बाद 15 से 20 गैस सिलेंडर फट गए. दमकल विभाग को जैसे ही सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. BMC ने यह पुष्टि की कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि घटना के कारणों की अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | A truck carrying gas cylinders caught fire at Nature Park, PNGP Colony on Sion-Dharavi Link Road, Dharavi. The Mumbai Fire Brigade is present at the spot. No casualties were reported. More details are awaited. pic.twitter.com/P30iDlCmws
घटना के तुरंत बाद मुंबई फायर ब्रिगेड को 10:06 बजे सूचना दी गई और 10:07 बजे इसे लेवल-I से बढ़ाकर लेवल-II कर दिया गया. आग का कारण ट्रक में रखे गैस सिलेंडर बताए जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड के अलावा, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची थीं. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
पुलिस हादसे की जांच में जुटी, बचाव अभियान जारी
पुलिस अब इस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, जबकि फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह दुर्घटना इलाके में हड़कंप मचा गई. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और अधिकारियों ने बताया है कि पूरी स्थिति को नियंत्रित करने में कुछ समय लगेगा.