VIDEO : सूटकेस से निकली मोहब्बत! हॉस्टल में गर्लफ्रेंड को छुपाकर लाया बॉयफ्रेंड, मचा हंगामा”

शाम का वक्त था, हॉस्टल के गेट पर रोज़ जैसी हलचल थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि आज रोमांस और रहस्य से भरी एक स्क्रिप्ट असल जिंदगी में चल रही है. अचानक एक बड़ा-सा सूटकेस गार्ड्स की नज़रों में आया. थोड़ा भारी, थोड़ा संदिग्ध. शक हुआ तो खोलने की कोशिश शुरू हुई और जैसे ही ज़िप खुला अंदर से निकली एक लड़की! सब हैरान-परेशान, जैसे किसी थ्रिलर फिल्म का क्लाइमैक्स सामने आ गया हो. हॉस्टल में इश्क की इस ‘सीक्रेट एंट्री’ ने पूरे कैंपस को हिला दिया है.
 इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि एक लड़की सूटकेस के भीतर छुपी हुई है और हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

सिक्योरिटी गार्ड को कैसे पता चला?

हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि इस बारे में सिक्योरिटी गार्ड को कैसे पता चला कि सूटकेस के अंदर एक लड़की है.

लोगों के रिएक्शन

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई. जहां एक यूजर ने लिखा ‘ इस बीच, सूटकेस में बैठी वह लड़की और सूटकेस खोलते हुए फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहे पीले शर्ट वाले उस लड़के को मीम मटेरियल हॉल ऑफ फेम में जाना चाहिए.’

सूटकेस के कई फायदे

एक अन्य यूजर ने एक्स हैंडल ‘दस्क्विंड’ पेज से शेयर की गई इस वीडियो पर रिएक्टर करते हुए कहा ‘ आजकल इन सूटकेस को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे भी मुझे यह आईडिया पसंद आया है. हालांकि, इसे आजमाने के लिए मेरी उम्र बीत चुकी है.’      

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन