VIDEO : सूटकेस से निकली मोहब्बत! हॉस्टल में गर्लफ्रेंड को छुपाकर लाया बॉयफ्रेंड, मचा हंगामा”
Dainik Bhaskar
शाम का वक्त था, हॉस्टल के गेट पर रोज़ जैसी हलचल थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि आज रोमांस और रहस्य से भरी एक स्क्रिप्ट असल जिंदगी में चल रही है. अचानक एक बड़ा-सा सूटकेस गार्ड्स की नज़रों में आया. थोड़ा भारी, थोड़ा संदिग्ध. शक हुआ तो खोलने की कोशिश शुरू हुई और जैसे ही ज़िप खुला अंदर से निकली एक लड़की! सब हैरान-परेशान, जैसे किसी थ्रिलर फिल्म का क्लाइमैक्स सामने आ गया हो. हॉस्टल में इश्क की इस ‘सीक्रेट एंट्री’ ने पूरे कैंपस को हिला दिया है.
A boy tried sneaking his girlfriend into a boy's hostel in a suitcase.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि एक लड़की सूटकेस के भीतर छुपी हुई है और हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
सिक्योरिटीगार्ड को कैसे पता चला?
हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि इस बारे में सिक्योरिटी गार्ड को कैसे पता चला कि सूटकेस के अंदर एक लड़की है.
लोगों के रिएक्शन
🤣🤣
meanwhile that girl in the suitcase & also that guy in yellow shirt posing for a photo while opening the suitcase should go to meme material hall of fame.. 😅
— That Anonymous dude (Modi's family) (@AnonEagleFlight) April 12, 2025
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई. जहां एक यूजर ने लिखा ‘ इस बीच, सूटकेस में बैठी वह लड़की और सूटकेस खोलते हुए फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहे पीले शर्ट वाले उस लड़के को मीम मटेरियल हॉल ऑफ फेम में जाना चाहिए.’
सूटकेस के कई फायदे
These suitcases have multiple uses these days. Anyways, I like the idea. However, I'm past my age to try it.
एक अन्य यूजर ने एक्स हैंडल ‘दस्क्विंड’ पेज से शेयर की गई इस वीडियो पर रिएक्टर करते हुए कहा ‘ आजकल इन सूटकेस को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे भी मुझे यह आईडिया पसंद आया है. हालांकि, इसे आजमाने के लिए मेरी उम्र बीत चुकी है.’