VIDEO : हो गया कन्फर्म ! MI से जुड़े जसप्रीत बुमराह, जानिए किस टीम के खिलाफ खेलेंगे IPL का अपना पहला मैच
Dainik Bhaskar
Bumrah returns for Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (IPL) के फैन्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को मेडिकल टीम ने फिट घोषित कर दिया है. अब वो अगला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बुमराह अब फिट हैं. सोमवार को वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस वजह से वे दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. यही नहीं, वे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब वे मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.
IPL में बुमराह का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. इसलिए उनके चोटिल होने से MI की गेंदबाज़ी लाइनअप थोड़ी कमजोर नज़र आ रही थी, लेकिन अब जब ‘यॉर्कर किंग’ की मैदान में वापसी हो रही है, तो मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी में फिर से वो धार लौटने की उम्मीद है, जो उन्हें पांच बार का चैंपियन बना चुकी है.
बुमराह का मैदान पर होना न सिर्फ विरोधी बल्लेबाज़ों के लिए खौफ है, बल्कि MI के बाकी गेंदबाज़ों के लिए भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. IPL 2025 के इस सीज़न में अब तक मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन बुमराह की वापसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि टीम नए जोश के साथ लय में लौटेगी.
RCB के बल्लेबाजों के सामने बुमराह की होगी चुनौती
MI का अगला मुकाबला आरसीबी से होगा. ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाजों को बुमराह की यॉर्कर्स और स्लोअर बाउंसरों से निपटना होगा… और यही बन सकता है- मैच का टर्निंग पॉइंट.