
फैंस अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है, जिसमें फिल्म दसवीं का ट्रेलर है
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन अपनी एक्टिंग और स्टाइल से सभी को दीवाना बना लेते हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म दसवीं के कारण खूब सुर्खियों में हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है, जिसमें फिल्म दसवीं का ट्रेलर है. फिल्म में अभिषेक बच्चन दसवीं करते हुए नजर आ रहे हैं. यह ट्रेलर बेहद जबरदस्त और दिलचस्प है.
Public ki demand pe, aur bhaari bharkam vote se, present karte hai #DasviTrailer! #Dasvi@yamigautam @NimratOfficial #ManuRishiChadha @TusharJalota #DineshVijan @shobhnaYadava @LeyzellSandeep @writish #SureshNair @DrKumarVishwas @Soulfulsachin https://t.co/5hYiZsl9Lf
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) March 23, 2022
फिल्म के ट्रेलर से पता चल रहा है कि अभिषेक बच्चन की एक्टिंग कमाल की होने वाली है. इसमें अभिषेक बच्चन ने एक अलग रोल निभाया है, जो व्यक्ति जेल में रहकर दसवीं करने का सपना पूरा करता है. दरअसल फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी बने हैं और उन्हें कुछ समय के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा जाता है. इसी दौरान गंगाराम चौधरी (अभिषेक बच्चन) अपना दसवीं पूरी करना का सपना पूरा करना चाहते हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अभिषेक बच्चन केवल 8वीं पास होते हैं और कस्टडी में रहते हुए वह अपना अलग ही स्वैग दिखाते हैं. वह पुलिस ऑफिसर यामी गौतम को भी चैलेंज देते हैं कि अगर दसवीं नहीं हई तो, वह दोबारा सीएम की कुर्ती पर नहीं बैठेंगे.
View this post on Instagram
इसके अलावा, यामी गौतम में खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए लुक को शेयर किया है, जिसमें वह एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रही हैं.
ऐसे में फिल्म का ट्रेलर देखकर अभिषेक बच्चन के फैंस और बाकी सेलेब्रिटी उन्हें बधाई दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर को काफी मजेदार है, लेकिन अब देखना यह होगा कि लोगों को फिल्म कितनी पसंद आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज कर दी जाएगी और नेटफ्लिक्स पर फैंस इसे एंजॉए कर सकेंगे.