VIDEO : आदिल राशिद ने दिखाई धोनी जैसी चतुराई, बिना देखे किया रनआउट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के लिये अपनी टीम में वहाब रियाज़ को शामिल किया है जिन्होंने दो वर्ष पहले अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे खेला था, इसके अलावा मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाज़ों के लचर प्रदर्शन से परेशान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने कम विकल्पों के बीच रियाज़ को विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिये फिर से अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है जिनका करियर एक समय मिकी आर्थर ने लगभग समाप्त कर दिया था।

इस बीच बताते चले पांच मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर सीरीज पर 4-0 से बढ़त बना ली है । इस मैच में इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज आदिल रशिद का एक बेहतरीन रनआउट देखने को मिला जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा आदिल रशीद के उस रन आउट की रही जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।

आदिल रशिद ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को नॉन स्ट्राइक एंड पर धोनी के स्टाइल में रन आउट किया। अक्सर मैदान पर धोनी को इस तरह का रन आउट करते हुए देखा जाता है। आदिल ने सरफराज अहमद को 61 रन के निजी स्कोर पर रन आउट किया।

https://twitter.com/FanOfCricket16/status/1130236050935205889

बताते चले इंग्लैंड के आदिल रशिद ने पाक के कप्तान सरफराज अहमद को नॉन स्ट्राइक एंड पर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी धोनी के स्टाइल में रन आउट किया। देखा जाता है कि अक्सर मैदान पर धोनी को इस तरह का रन आउट करते लोग देखते है । आदिल ने सरफराज अहमद को 61 रन के निजी स्कोर पर रन आउट किया।आदिल रशिद ने बिना देखे स्टंप्स में गेंद मार दी और सरफराज आउट हो गए। इसके बाद से उनकी तुलना धोनी से की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें