VIDEO : 2 फीट के युवक की दुल्हन देखकर पीट लेंगे अपना माथा, शादी के रिसेप्शन में पहुंचे 13 देशों के लोग

पाक  के दो फीट लंबे बुरहान चिश्ती  की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर  पर तेज़ी से वायरल हो रहा है बता दे ये वायरल विडियो उनकी शादी का है, जहां वो एक पंजाबी सोंग  पर डांस करते नजर आए और वो भी करीब 6 फीट की खूबसूरत लड़की से. अरे चौकिये मात ये सच है बता दे चिश्ती नॉर्वे में रहते हैं. आपको बता दें कि फौजिया का कहना है कि वो बोबो से बेइंतहा प्यार करती है इस कारण से उन्होंने उनसे शादी की

मस्तमौला बोबो

आपको बता दें कि चिश्ती को प्यार से लोग बोबो के नाम से जानते हैं और बचपन में वो पोलियो के शिकार हो गए इस कारण उनकी हाइट इतनी ही रह गयी. वहीं वह व्हीलचेयर पर अपना जीवन बिताने लगे, लेकिन अपनी लाइफ में वो खूब मस्ती करते नजर आते हैं. आपको बता दें कि चिश्ती जब भी किसी सेलिब्रिटी से मिलते हैं, तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने में पीछे नहीं रहते हैं. वहीं उनकी शादी वाला स्पेशल डांस नॉर्वे की राजधानी ओस्लो का है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MurtazaViews/status/1180020993705725952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1180020993705725952&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Ftwo-foot-tall-pakistani-man-bobo-gets-married-at-a-grand-wedding-reception-in-oslo-sc108-nu-1335030-1.html

आप देख सकते हैं डांस के दौरान बोबो को उनके दोस्तों ने गोद में उठा लिया और इसके बाद वो व्हीलचेयर में बैठकर हर किसी के साथ सेल्फी लेते दिखे. खबरों के मुताबिक उनकी शादी के रिसेप्शन में 13 देशों के लोग पहुंचे थे और बुरहान चिश्ती यानी बोबो से शादी करने वाली फौज़िया ने बोबो से अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अपने हाथों पर उनके नाम का टैटू बनवाया हुआ है.

कारोबारी है बोबो

 

बोबो का नॉर्वे में कई बिजनेस है वो एक लक्जरी लाइफस्टाइल में रहते हैं. इतना ही नहीं वो नॉर्वो में फिल्म स्टार सलमान खान की बीइंग ह्यूमन के कैंपेन को भी रिप्रजेंट करते हैं. साल 2017 में उन्हें मोस्ट इंस्पिरेशनल मेन का अवार्ड मिला था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक