जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर विवादित बयान दिया हैं। उन्होंने बीते रविवार को कारगिल भाषण के दौरान कहा कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. सत्यपाल मलिक ने कहा कि यही लोग राज्य को लूट रहे हैं । उनके इसी तरह के बयानों के कारण पार्टी कई बार मुसीबत में पड़ी है। राज्यपाल के इस बयान पर सियासी बवाल भी शुरू हो गया है और सबसे पहले नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने उनके इसकी कड़ी निंदा की है।
जानकारी के लिए बताते चले लद्दाख में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने आतंकियों से अपील करते हुए कहा की कि वे जम्मू-कश्मीर में जवानों और एसपीओ को अपना निशाना न बनाए और उनकी हत्या न करें। सत्यपाल मलिक ने करगिल पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए कहा है कि ‘आतंकी आम नागरिकों को मारते हैं।
This man, ostensibly a responsible man occupying a constitutional position, tells militants to kill politicians perceived to be corrupt. Perhaps the man should find out about his own reputation in Delhi these days before sanctioning unlawful killings & kangaroo courts. https://t.co/bsa9khBjkC
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 21, 2019
पुलिस के जवानों को मारते हैं। एसपीओ को मारते हैं। अरे भाई अपने ही लोगों को क्यों मारते हो, उन्हें मारो, जिन्होंने तुम्हारे मुल्क को लूटा है। जिन्होंने कश्मीर की सारी दौलत लूटी है। आपने क्या इनमें से किसी को मारा है। ये फिजूल में अपनी जान गंवा रहे हैं। इससे कुछ नहीं निकलना। बंदूक से कुछ नहीं निकलेगा। लिट्टे भी कुछ नहीं कर पाया बंदूक के दम पर।’
सत्यपाल मलिक के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने करारा निशाना साधा और कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा कोई जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा बयान दे रहा है।
पहले भी दे चुके है विवादित बयान
राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले इसी साल जनवरी में मलिक ने कहा था कि कोई भी आतंकी मारा जाता है तो उन्हें दुख होता है, इससे सिर्फ पुलिस के हिसाब से उपलब्धि बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर ने कहा था, ‘पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है, लेकिन अगर एक भी जान जाती है, अगर वो आतंकी की भी क्यों न हो तो मुझे तकलीफ होती है। हम चाहते हैं कि हर कोई वापस आए।