भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाज कुलदीप यादव के बारे में कहा कि टीम में कोई भी स्वार्थी नहीं है। कुलदीप को पता है कि उन्हें अंतिम 11 में जगह क्यों नहीं मिली। वह यह समझता है कि भारत में खेलते समय अश्विन और जडेजा हमारे लिए पहली पसंद हैं क्योंकि वे गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।
विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा कि टेस्ट मैचों के लिए टीम में अक्सर बदलाव किया जाता है। अगर आप पिछले कुछ वर्षों के नतीजे देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ऐसा क्यों किया गया है। टीम में बदलाव के पीछे हमारा सिर्फ एक ही मकसद होता है कि हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतें। हम ऐसा करने में कामयाब भी रहे हैं।
"Time to let Rohit Sharma enjoy his batting in red ball cricket" – @imVkohli #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/px6Nhl1sy0
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
विराट ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि वह अब अधिक जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं। अब हमें यह कहने की जरूरत नहीं होती आपको हमारे लिए यह स्पेल डालना होगा। जब उन्हें गेंद सौंपी जाती है तब वह मैच की परिस्थिति को अच्छे से समझते हैं। वह सपाट और बिना मदद वाली पिच से भी सीम मूवमेंट हासिल कर लेते हैं और यही बात उन्हें विशेष बनाती है। विराट ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने नि:स्वार्थ रवैया अपनाया है। उनकी सोच में लचीलापन है, जिसकी वजह से उनमें ये बदलाव आया है।
It will be Match No. 50 as Test Captain for @imVkohli when he takes the field in the 2nd Test against South Africa. Congratulations Skip! 👏👏🇮🇳 #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/Itfw2BiJgG
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
कप्तान ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की भी तारीफ की। विराट ने कहा कि रोहित ने पहले टेस्ट में ओपनिंग की और शानदार खेल दिखाया। वे जिस तरह से पहले टेस्ट में खेले अगर वह इस बैटिंग ऑर्डर पर ऐसे खेलते हैं तो हम मैच जीतेंगे। हम सभी उनके लिए बहुत खुश हैं।
हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से रोहित पर ध्यान ना देने की सलाह भी दी। उन्होंने मीडिया से कहा कि रोहित को अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी का मजा उठाने दें। रोहित को थोड़ा छोड़ दीजिए। उन्होंने बहुत अच्छा किया है। उनके टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मजा उठाने दीजिए। जैसा कि वह सीमित ओवर प्रारूप में उठाते रहे हैं। इस पर ध्यान देना बंद कीजिए कि रोहित अगले टेस्ट में क्या करेंगे।
कोहली को पता है- कुलदीप से ये नहीं हो पाएगा
शमी जहां पूरी तरह लय में हैं, वहीं युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यह सोच रहे होंगे कि अपने पिछले टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में) में पांच विकेट लेने के बाद भी वह टीम से बाहर क्यों है। कप्तान ने हालांकि कहा कि कुलदीप को पता है कि उन्हें अंतिम 11 में जगह क्यों नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘टीम में कोई भी स्वार्थी नहीं है और हर कोई यह सोचता है कि वह टीम के लिए क्या कर सकता है। कुलदीप के बारे में भी ऐसा ही है. वह समझता है कि भारत में खेलते समय अश्विन और जडेजा हमारी पहली पसंद होंगे, क्योंकि वे बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं।
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम प्रबंधन ने टेस्ट मैचों में अक्सर अपने संयोजन में बदलाव किया है और कप्तान कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर आप नतीजे देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ऐसा क्यों किया गया है।
शमी की तरह सीम मूवमेंट हासिल करना मुश्किल
शमी की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा सपाट और बिना मदद वाली पिचों से भी सीम मूवमेंट हासिल करने की कला उन्हें विशेष बनाती है. उन्होंने कहा, ‘हम जैसी पिचों पर खेलते है, मुझे नहीं लगता कोई भी शमी की तरह सीम मूवमेंट हासिल करने में सफल रहता है। उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे खिलाड़ी है जो विपरीत परिस्थितियों में भी मैच के रुख को पूरी तरह से पलट देते है।आप उनके कौशल को देख सकते हैं। खास कर दूसरी पारी में जब मुश्किल स्थिति होती है तब वह हर बार अपना काम शानदार तरीके से करते हैं।’