VIDEO : कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद एक लेवल और बढ़ा, अब नए वीडियो में ‘आसाराम और…

Kunal Kamra controversy: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच विवाद अब और अधिक गहरा गया है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हबीटैट कॉमेडी क्लब में कामरा के शो के स्थान पर तोड़फोड़ की, जिसके बाद कामरा ने एक नया वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने गाना “हम होंगे कंगाल” गाते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) पर तंज कसा. वीडियो में कामरा को यह गाना गाते हुए सुना जा सकता है, “हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश…” इसके साथ ही, बैकग्राउंड में शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ की फुटेज दिखाई जाती है. इस वीडियो में कामरा ने नाथूराम गोडसे और आसाराम बापू का भी उल्लेख किया, जिससे उन्होंने एक और विवाद को जन्म दिया.

मुंबई पुलिस ने जारी की नोटिस

इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. पुलिस ने कामरा को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा है, जहां उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर जांच की जा रही है. हालांकि, कामरा ने इस नोटिस को नकारते हुए कहा कि वह अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और अपनी बात पर कायम रहेंगे. कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ का विरोध कामरा ने यह भी कहा कि वह मुंबई में उस कॉमेडी क्लब में हुई तोड़फोड़ की कड़ी आलोचना करते हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को हैबिटेट कॉमेडी क्लब में की गई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने अपने विरोध का इज़हार किया. कामरा के कार्यक्रम में शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द से कटाक्ष किया गया था, जिससे विवाद और बढ़ गया. यह विवाद अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है, और कामरा की ओर से किए गए वार ने स्थिति को और भी गर्म कर दिया है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन