Video: क्या आपने देखें, जब मुंबई अंधेरी स्टेशन पर उल्टा चलने लगा एस्केलेटर, मचा कोहराम

मुंबई. अंधेरी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्वचलित सीढ़ी(एस्‍केलेटर) अचानक से उलटे चलने लगी और उस पर खड़े यात्री एक के बाद एक ऊपर गिरने लगे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को हुई इस घटना में एक यात्री घायल हुआ था, जिसे इलाज के बाद बुधवार सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

इस घटना के बाद पश्चिम रेलवे ने निर्णय लिया है कि वे सभी स्टेशनों में लगे स्वचालित सीढ़ियों की जांच करवाएगा और जहां आवश्यकता महसूस होगी उन सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

क्या था मामला?
मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बनी स्वचालित सीढ़ी अचानक उल्टा चलने लगी। पीक ऑवर होने के कारण उसपर बहुत ज्यादा भीड़ थी। इसके बाद लोग डर के मारे उल्टा भागने लगे और इसमें एक शख्स कई लोगों के पैरों के नीचे आ गया। थोड़ी देर तक उल्टा चलने के बाद सीढ़ी अपने आप बंद हो गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले