
चित्र परिचय: फीता काटकर नानपारा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ करते डीएम शम्भू कुमार
नानपारा/बहराइच l श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ कंटेनर में गन्ना डाल कर वर्तमान पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने किया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा व क्षेत्रीय सांसद अक्षयवर लाल गौड़ सहित तमाम गण मान्य पूजा अर्चना में शामिल रहे। जिलाधिकारी ने मिल गेट पर गुलालपुरवा के कृषक मोतीलाल की पहली बैलगाड़ी की पूजाअर्चना कर पुरस्कार में बाल्टी व नगद उपहार दिया। उसके बाद बैलगाड़ी की तौल करवाई। इसी प्रकार मसूदनगर बस्थानवा निवासी कृषक पन्ना लाल की ट्राली पूजा अर्चना पुरस्कार देने के बाद तौल की गई। जिलाधिकारी को मिल के प्रधान प्रबंधक ने पेराई सत्र से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। प्रधान प्रबंधक ने बताया मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। गन्ना किसानों को पर्चियां मोबाइल पर एसएमएस से भेजी जा चुकी है। इस बार 45 लाख कुंतल गन्ना पेरने का लक्ष्य है।
क्षेत्र में पर्याप्त गन्ना है। मुख्य गन्ना अधिकारी संजय सिंह ने बताया सभी किसानो को गन्ना पर्चियां मोबाइल से एसएमएस से भेजी जा रही है। आज से ही मिल की पेराई शुरू कर दी गई है। जिन किसानों को एसएमएस से पर्चियां नही मिली वो मिल के कंप्यूटर विभाग से सम्पर्क कर सकते है। किसानों को अपना पर्ची नवम्बर व आधार कार्ड भी लाना होगा। इस बार वर्तमान सत्र में 20 गन्ना सेंटर बनाए गए है। जबकि गत वर्ष 23 सेंटर थे। जिसमे 2 सेंटर विलोपित चुके है जबकि एक सेेंटर मर्ज कर दिया गया है।
इस अवसर पर एसडीएम नानपारा सूरज पटेल,चीफ इंजीनियर साधु सरन, चीफ केमिस्ट दिनेश शर्मा, मुख्य लेखाकार राकेश खंडेवाल, जिलागन्ना अधिकारी, बलहा विधायक सरोज सोनकर, मिल पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा योगेश प्रताप सिंह, मिल उपाध्यक्ष, बोर्ड डायरेक्टर सहित भारी संख्या में स्थानीय किसान, मिल कर्मी मौजूद रहे। दूसरी ओर अधिकांश किसानों ने अपनी समस्या बताई किसानों का कहना है कि एसएमएस के माध्यम से गन्ना पहुंचाने की पर्ची का वितरण गलत है सभी किसानों के पास मोबाइल नहीं है इसके अलावा नेटवर्क खराबी के कारण यदि एस एम एस नहीं मिलता है तो किसान का गन्ना खड़ा रह जाएगा पूर्व की भांति पर्ची देने की व्यवस्था जारी हो l











