VIDEO : उरण में ओएनजीसी प्लांट में भीषण आग, 5 की मौत, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

भयानक आग से घिरा ONGC प्लांट: जो जहां था वहीं फंस गया, 5 की मौत

नवी मुंबई के उरण में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के गैस प्रोसेसिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। हादसे में पांच लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है।

भयानक आग से घिरा ONGC प्लांट: जो जहां था वहीं फंस गया, 5 की मौत

प्लांट में एलपीजी गैस होने के चलते आग लगातार बढ़ती जा रही है। एहतियातन आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। बताया जाता है कि प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लगी है, जिसके बाद प्लांट की गैस सप्लाई रोकी गई है। बाद में गैस की सप्लाई को हजारी प्लांट में डायवर्ट किया गया है।

भयानक आग से घिरा ONGC प्लांट: जो जहां था वहीं फंस गया, 5 की मौत

दमकल विभाग के मुताबिक अभी हताहतों के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। प्लांट में फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, तीन की मौत

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार रात चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और राहव व बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक यह इमारत सोमवार रात करीब नौ बजे एक दूसरे मकान पर गिर गई। हादसे के वक्त घर में छह लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि जो इमारत गिरी है, वह काफी जर्जर थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई इमारत कमजोर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें