Video : आखिरी वनडे सीरीज में लंबे छक्के उड़ाने की छिड़ी जंग! जानिए इन दुरंधारो में कौन मरेगा बाजी…

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है। नागपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 251 रनों के लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 242 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और उसके 2 विकेट बाकी थे। विजय शंकर ने पहली गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस(52) को पगबाधा आउट किया और तीसरी गेंद पर एडम जाम्पा को बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एरोन फिंच(37) और उस्मान ख्वाजा(38) ने सधी शुरुआत दिलाई।

अब तीसरा मुकाबला एमएस धोनी  के शहर रांची में है. अगर टीम इंडिया यहां जीत गई तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. दूसरा मुकाबला काफी रोमाचक रहा. बताते चले वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया ने तीसरे वनडे से पहले अपनी तैयारी परखी और नेट पर जोरदार बल्लेबाजी की. फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विराट ब्रिगेड कंगारुओं के खिलाफ रांची में ही 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज का रिजल्ट निकाल लेगी.

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

गुरुवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में मौजूदा वनडे सीरीज से एक दिन पहले नेट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों में लंबे छक्के जड़ने की होड़ लग गई

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

मजे की बात है कि टीम ट्रेनर देखना चाहते थे कि कौन सबसे लंबा छक्का उड़ा सकता है. बीसीसीआई ने इस रोमांचक नेट सेशन का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है, जो वायरल हो चुका है. इस हिटिंग चैलेंज में महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू ही नहीं, युजवेंद्र चहल भी भाग लेते दिखे. इस दौरान रांची के स्टेडियम में खिलाड़ियों ने बारी-बारी से  ‘मसल पावर’ का इस्तेमाल कर ऊंचे-लंबे शॉट जमाए.

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

 

जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां उसने 4 वनडे खेले हैं. इनमें से दो में भारत को जीत मिली, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक वनडे मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा.

 

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़

आखिरी बार इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच तीन साल पहले खेला गया था. 2016 में खेले गए उस मैच में कीवियों ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 19 रनों से मात दी थी.

रांची में लंबे छक्के उड़ाने की जंग! धोनी-जाधव-जडेजा में होड़
जेएससीए स्टेडियम में भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. इन दोनों के बीच 2013 में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 295/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 27/0 रन बनाए थे कि बारिश की वजह से मैच आगे नहीं खेला जा सका.