VIDEO : कानपुर पुलिस ने किया एक और ‘हाफ एनकाउंटर’, अब तक हुए चौदह

https://youtu.be/9piMUTRJFzI

अभिषेक त्रिपाठी 
कानपुर। पिछले लगभग डेढ़ माह में कानपुर नगर पुलिस ने 14 नामी-इनामी क्रिमिनल्स के हाफ एनकाउंटर कर डाले हैं। शनिवार तड़के (शुक्रवार आधी रात के बाद) बर्रा थानाक्षेत्र के गुजैनी बाईपास पर बदमाशो से पुलिस की एक और मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार इस एनकाउंटर में क्रॉस फायरिंग के दौरान शिवम श्रीवास्तव उर्फ गोलू नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसका साथी अजय वाल्मीकि चकमा देकर भागने में रहा कामयाब रहा।
बर्रा पुलिस और एसपी साउथ रवीना त्यागी के अनुसार बदमाश अविनाश दुबे नामक युवक से मोबाइल और 2200 रुपये लूट कर भाग रहा थे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायर झोंका। फिर पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिवम घायल हो गया। उसको काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुजरिमों के इन मुठभेड़ों की घटनाओं को हाफ एनकाउंटरों का नाम इसलिए दिया जा रहा है कि इसमें पुलिस की गोली से किसी क्रिमिनल की जान नहीं गयी, सभी के केवल पैर में ही गोलियां लगीं हैं। और मुजरिम पुलिस की गिरफ्त में भी आ गए।
शहर के एक तबके ने पुलिस की इस एनकाउंटर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आरोप लगे कि दक्षिण के नौबस्ता में पिछले दिनों हुए ऐसे ही हाफ एनकाउंटर की पुलिस ने झूठी कहानी गढ़ी। आरोपी क्रिमिनल को घर से उठाकर, उसके पैर में तौलिया बांधकर गोली मार दी गई। पहले अभियुक्त के परिजन ये बयान दे रहे थे, लेकिन आरोप है कि पोलिस के दबाव में चुप्पी साध गए और फिर गायब हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें