एडिलेड. शान मार्श (131) के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मंगलवार को नौ विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 298 तक पहुंचा दिया। मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रन की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। मार्श का 62 वनडे में यह सातवां शतक था।
मेजबान टीम ने आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए वरना टीम का स्कोर 300 रन से ज्यादा हो सकता था। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवरों में 93 रन बटोरकर भारत के सामने मजबूत चुनौती पेश कर दी। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 45 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर ने पारी के 48 वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और मार्श के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 300 का स्कोर नहीं छूने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच ओवर में 38 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।
भुवनेश्वर के चार विकेट के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 58 रन पर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 49 रन पर एक विकेट लिया। जडेजा ने अपने सीधे थ्रो से उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 76 और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 66 रन लुटाये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 48 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि एलेक्स कारी ने 18, ख्वाजा ने 21, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 20 और मार्कस स्टॉयनिस ने 29 रन बनाये। नाथन लियोन ने नाबाद 12 रन बनाये। लियोन ने पारी की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर पर शानदार छक्का जड़ा और टीम को 298 तक पहुंचा दिया।
जडेजा ने किया गजब का रनआउट
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत मिली जुली रही. 20 रन के कुल स्कोर पर एरॉन फिंच आउट हुए, इसके बाद कंगारू टीम ने 6 रन के अंदर दूसरा विकेट एलेक्स कैरी के रूप में गंवा दिया.
एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए आए. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा का बेहतरीन रनआउट किया. रवींद्र जडेजा का रनआउट देखकर एडिलेड ओवल में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए. जडेजा ने एक हाथ से बिजली जैसी रफतार से ख्वाजा की 21 रनों की पारी का अंत कर दिया.
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा का वह रनआउट बहुत अहम समय पर आया था, क्योंकि उस्मान ख्वाजा व शॉन मार्श के बीच 56 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी और वह भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे थे. कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे.
इस ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन तभी गेंद जडेजा के पास गई और जडेजा ने बिजली जैसी रफतार से स्टंप्स पर सटीक थ्रो दे मारा. जडेजा की फुर्ती का अंदाजा उस्मान ख्वाजा नहीं लगा पाए और वह क्रीज से दूर रह गए. ख्वाजा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
This is a grouse piece of fielding.#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/FyxkFy62Pg
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2019
इतना ही नहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. 28वें ओवर में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया और ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. हैंड्सकॉम्ब 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह जडेजा ने फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा है.
आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे हैं. कंगारू टीम ने टीम इंडिया को बीते शनिवार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मैच में 34 रनों से करारी मात दी थी. इसके बाद अब एडिलेड में भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो विराट ब्रिगेड टेस्ट सीरीज में शानदार विजय के बाद वनडे सीरीज में जीत का सुनहरा मौका गंवा देगी.