लाहौर। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाक की दो महिला कलाकारों ने रैप गाते हुए शांति बहाल करने की गुजारिश की है।. इस गाने में उन्होंने पड़ोसी देशों के बीच अकारण मतभेद का जिक्र किया है।
कलाकार बुशरा अंसारी ने दो बहनें असमा अब्बास और नीलम अहमद बशीर के साथ मिलकर एक रैप गाया है, जिसके बोल ‘हमसाए मा जाए’ (एक ही धरती के बच्चे) हैं ।इस गाने के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच अकारण मतभेदों का जिक्र किया है। इस गाने में दोनों देशों के बीच शांति की अपील की गई है ।4.04 मिनट के इस गाने में इस बात को दिखाया गया है कि कैसे दो पड़ोसियों के बीच दीवार खड़ी हो गई है।
असमा और बुशरा ने जहां इस रैप को परफार्म किया है, वहीं नीलम ने इस गाने को लिखा है। बुशरा और असमा इसमें भारतीय और पाकिस्तानी पड़ोसी बनी हैं। अपने इस गाने में दोनों देशों को सम्मान देते हुए असमा और बुशरा ने बताया है कि दोनों देशों के आम नागरिक आपसी शांति बहाल करने के पक्ष में हैं, लेकिन राजनीति और युद्ध के नाम पर कुछ लोग देशों के बीच मतभेद पैदा कर रहे हैं।