
Watch: भारत के उभरते स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubman Gill) अपने बल्ले से खूब रन बटोर रहे हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में धमाल मचाने वाले गिल अब काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। गिल अपने बल्ले से रन तो बना ही रहे हैं लेकिन उनके द्वारा खेले गए शॉट काफी चर्चा का विषय बन गया है। 23 साल के इंडिया के शानदार बल्लेबाज इस समय अपने बल्ले से काउंटी मैचों में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं।
पाकिस्तान के गेंदबाज को लिया निशाने पर
काउंटी क्रिकेट में ग्लेमॉर्गन की ओर से खेल रहे शुभमन गिल ने अपनी पारी में एक से एक शानदार शॉट खेलते दिखे। गिल ने अपनी पारी में 102 गेंदों में 91 रन जड़कर नाबाद लौटे। इस पारी में उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ के खिलाफ शानदार बैटिंग करते दिखे। मैच में खेले गए शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Shubman Gill, that is 𝗼𝘂𝘁𝗿𝗮𝗴𝗲𝗼𝘂𝘀 🤯
— Glamorgan Cricket 🏆 (@GlamCricket) September 26, 2022
Glamorgan 217/3
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/7M8MBwgNG2#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/FtMX1c7cue
गिल को पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ की गेंद को स्लिप के ऊपर से हवा में उड़कर मारते देखा गया। जिसका वीडियो ग्लेमॉर्गन क्रिकेट ने शेयर किया। गिल के द्वारा कई और भी शानदार शॉट भी देखने को मिला।
Wow, this is special from @ShubmanGill 😍
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) September 26, 2022
Watch Sussex vs Glamorgan LIVE: https://t.co/TGWtsInApr#LVCountyChamp pic.twitter.com/sA7Q64u9yQ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे वापसी
साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज के लिए आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को मौका मिलना तय है। गिल ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज में शानदार बैटिंग की थी। गिल ने जिम्बाब्वे सीरीज में तीसरे मैच में अपने करियर की पहली एकदिवसी शतक भी जड़ा था। साउथ अफ्रीका में शुभमन गिल शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे।














