Raju Srivastav Last wish: भारत के दिग्गज कॉमेडियन, एक्टर और राजनीतिज्ञ राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था. उनकी याद में उनके साथ काम करने वाले तमाम साथी कलाकार और कपिल शर्मा ने The Kapil Sharma Show में एक एपिसोड रखा गया. सभी ने थोड़ी हंसी और थोड़े गम के साथ राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी.
View this post on Instagram
क्या थी राजू श्रीवास्तव की आखिरी इच्छा?
अर्चना पूरन सिंह ने राजू श्रीवास्तव के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि राजू के साथ मैंने कई फिल्में कीं हैं. वे बेशक एक बेहतरीन हास्य एक्टर थे लेकिन साथ में वे एक अच्छे इंसान भी थे. कॉमेडी उनके रग-रग में बसती थी. वे कॉमेडी के लिए ही जन्मे थे और वे चाहते थे कि लोग उन्हें हंसते हुए याद करें ना कि नम आंखों से याद करें. मुझे याद है हार्ट अटैक आने के ठीक एक हफ्ते पहले वे इंडियाज लाफ्टर चैंपियन शो में आए थे.’
View this post on Instagram
अर्चना पूरन सिंह ने इस मामले में आगे कहा, ‘शो में आते ही उन्होंने सरपंच की कुर्सी ले ली. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने हिस्से की खुशी यहां मिलती है. राजू ने मुझसे कहा था कि मैं कॉमेडी के लिए बना हूं. अगर मुझे इस दुनिया को छोड़ना भी पड़ा तो मैं अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाकर इस दुनिया से जाना चाहूंगा.’ इसके साथ ही सभी ने एक के बाद एक अपनी-अपनी यादें राजू श्रीवास्तव के साथ की शेयर की.
जानकारी के लिए बता दें, राजू श्रीवास्तव को कपिल शर्मा शो में श्रद्धांजलि दी गई है. शो के अंत में कपिल शर्मा ने ‘जीना यहां मरना यहां’ गाकर शो को विराम दिया. इस गाने के दौरान सभी की आंखें नम रहीं और राजू श्रीवास्तव की कुछ यादें भी स्लाइडर में दिखाई गईं.