नई दिल्ली । दिल्ली के हौजकाजी इलाके में मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मुद्दे को लेकर बुधवार सुबह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब कर मामले की पूरी जानकारी ली। मुलाकात के बाद पटनायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्होंने चांदनी चौक में हुई घटना की जानकारी दी। साथ ही अब तक जो भी कार्रवाई की गई है उससे गृहमंत्री को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Delhi: Prayers being offered at the temple in Hauz Qazi area, which was vandalised on 30 June after a clash broke out between two groups over parking in the locality on the day. pic.twitter.com/f1aDx15dju
— ANI (@ANI) July 3, 2019
वहीं कांग्रेस प्रवक्तता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केन्द्र की सत्तारूढ़ पार्टी मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में समुचित कार्रवाई करने में विफल रही है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र की सत्तारूढ़ पार्टी इस मुद्दे पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है, जबकि दिल्ली पुलिस केन्द्र के पास ही है। सिंघवी ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के हितों को हासिए पर रखती है लेकिन क्या अब भाजपा सरकार बहुसंख्यकों के हितों की भी अनदेखी कर रहा है?
Delhi Police Commissioner #AmulyaPatnaik after his meeting with @AmitShah a short while ago on #HauzQazi incident. Sources say he was sternly reprimanded by HM. In said incident, 4 arrests have been made & CP says situation now under control pic.twitter.com/3TGF7sgDcN
— Poulomi Saha (@PoulomiMSaha) July 3, 2019
उल्लेखनीय है कि पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग विवाद के बाद दो समुदायों में झगड़ा हो गया था। इस बीच कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा इलाके के एक मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। फिलहाल प्रशासन ने दोनों समुदायों से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया है और मंदिर में फिर से पूजा शुरू हो गई है।