VIDEO : शमी की बेटी ने भोजपुरी गाने पर किया शानदार  डांस, पिता ट्वीट कर लिखी खास बात

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपनी बेटी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि मेरी गुड़िया अपने पापा से बेहतर डांस करती है। उनकी बेटी का नाम आयरा है। शमी के इस वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। लोगों ने उनकी बेटी की सराहना किया है।

मोहम्मद शमी की बेटी

उल्लेखनीय है की शमी की पत्नी हसीन जहां उन पर एक से अधिक विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी जंग लड़ रही हैं । इसके साथ ही उन्होंने शमी और उनके परिवार वालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, हत्या की कोशिश और दुष्कर्म के आरोप भी लगाये थे।

मोहम्मद शमी बेटी

इस मामले में पिछले डेढ़ साल से केस चल रहा है और आयरा अपनी मां हसीन जहां के पास ही रहती है। कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि शमी ने बेटी से बात करने के लिए हसीन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन हसीन ने इसे भी मुद्दा बना दिया। अब जब एक बार फिर उन्होंने अपनी बेटी का वीडियो जारी किया है तो माना जा रहा है कि उन्होंने यह बताना चाहा है कि वह अपनी बेटी को भूले नहीं है और उतना ही स्नेह करते हैं जितना साथ रहने पर करते थे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब दो साल पुराना है।

देखे VIDEO

https://www.instagram.com/p/B3eor7BgfjJ/?utm_source=ig_embed

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक