VIDEO : आफत की बारिश के बाद जिंदगी से जंग, जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहा शख्स

Arunachal Pradesh Weather: अरुणाचल प्रदेश में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. कई दिनों से भारी बारिश के कारण अलग-अलग इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक कम से कम 22 लोगों की जान जा चुकी है. अनजाव जिले में भी सड़कें बहने से कई कस्बे मुख्य भूमि से कट गए हैं, जिससे आपातकालीन सेवाओं में कठिनाई हो रही है. अनजाव जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति जान जोखिम में डालकर बाढ़ से घिरे एक टूटे हुए सस्पेंशन ब्रिज से नदी पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पोस्ट में शेयर किया है.

सस्पेंशन ब्रिज का वीडियो वायरल

45 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति टूटे हुए सस्पेंशन ब्रिज के ऊपरी रस्सियों को पकड़कर नदी पार करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है. नदी का पानी नीचे बहुत तेजी से बह रहा है और व्यक्ति बिना किसी सुरक्षा के जोखिम भरे रास्ते से गुजर रहा है. रिजिजू ने वीडियो के साथ लिखा, अरुणाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे भारी मानसून बारिश होती है. यह वीडियो अनजाव जिले के एक पारंपरिक हैंगिंग ब्रिज से नदी पार करते एक व्यक्ति का है, जो भारत, चीन और म्यांमार की सीमा के त्रिकोणीय क्षेत्र के पास स्थित है. कृपया सावधान रहें और सुरक्षित रहें. सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.

मुआवजे का एलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपाल से बात की और भारी बारिश के मद्देनजर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. राज्य सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन में मारे गए मृतकों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने को कहा है, जिससे वह खुद को सुरक्षित रख पाएं.

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्य के लिए अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आगे भी लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा. असम, मणिपुर, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश अन्य राज्यों में अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. लगातार बारिश होने के कारण कई नदियां उफान पर हैं. जगह-जगह जलभराव और बाढ़ का मंजर देखने को मिल रहा है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक