
ओपनर जॉनी बेयरस्टो (111) के तूफानी शतक और बेन स्टोक्स (79) तथा जैसन रॉय (66) के आतिशी अर्धशतकों से इंग्लैंड ने भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय रथ रविवार को 31 रन की जीत के साथ रोक कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
बता दे शुरुआती 6 में से पांच मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम रविवार को एजबेस्टन की फ्लैट पिच पर 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। इंग्लैंड ने 31 रन से मैच जीता और टीम इंडिया ने अपनी किरकिरी कराई। भारतीय खिलाडि़यों की हूटिंग इंग्लैंड के हाथों हार के कारण नहीं हुई बल्कि लोगों का गुस्सा इस बात पर ज्यादा रहा कि एमएस धोनी और केदार जाधव ने अंतिम ओवरों में बेहद धीमी पारियां खेली, जो टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण साबित हुईं।
देखे ये विडियो
Not in the playing 11, but never out of the action. All hail Sir Jadeja.#TicketToTheSemis #INDvENG ICC #CWC19 @imjadeja pic.twitter.com/Ya9jKzd0PL
— JioHotstar (@JioHotstar) June 30, 2019
इंग्लैंड की पारी का 23वां ओवर कुलदीप यादव फेंकने आए थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय ने क्रीज से आगे निकलकर हवा में शॉट खेला. गेंद लॉग ऑन की तरफ गई, वहीं मैदान पर सबस्ट्यूट फिल्डर के तौर पर आए जडेजा वाइड लॉन्ग ऑन पर तैनात थे. जडेजा ने फुर्ती के साथ लॉन्ग ऑन पर हैरतअंगेज कैट लपक लिया. उनके इस कैच से जेसन भी हैरान नजर आए.
Watch the moment England ended India's unbeaten run in #CWC19#ENGvIND #WeAreEngland pic.twitter.com/f5zUZXlAto
— ICC (@ICC) June 30, 2019
338 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन रोहित शर्मा (102) और कप्तान विराट कोहली (66) ने भारतीय उम्मीदों को जीवित रखा। रिषभ पंत (32) और हार्दिक पांड्या (45) ने भारतीय उम्मीदों को कायम रखा, लेकिन एमएस धोनी और केदार जाधव की पारियों ने फैंस को दंग कर दिया। धोनी और जाधव को जब बड़े शॉट्स खेलने की दरकार थी तब उन्होंने एक या दो रन दौड़कर लिए और बर्मिंघम में मौजूद फैंस को निराश कर दिया।
एमएस धोनी औश्र जाधव ने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 गेंद खाली, 20 सिंगल हासिल किए। इस दौरान धोनी ने एक छक्का लगाया जबकि दोनों बल्लेबाजों ने केवल तीन गेंदों पर चौके जमाए। तब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी
हार पर क्या बोले विराट
एजबेस्टन में धीमी बल्लेबाजी और मध्य क्रम का फिर फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए हार की वजह बना। इस मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन टीम अगर बल्ले के साथ अच्छा करती तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता।कप्तान ने कहा ‘मुझे लगता है कि धोनी ने बाउंड्री हासिल करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की, लेकिन विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अब हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा और उसमें सुधार करना होगा।’
India's unbeaten run at #CWC19 comes to an end!
England win by 31 runs to move back into fourth and give their semi-final hopes a huge boost.
How good is this tournament?!#ENGvIND pic.twitter.com/YuqHjNoxlh
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
पंत-पंड्या के पास मौका था
कोहली ने कहा ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड एक समय 360 के करीब जा रहा था, लेकिन हमने उन्हें उससे पहले ही रोक दिया। अगर हम बल्ले के साथ अच्छा करते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता। मेरा मानना है कि जब ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे तो उस समय हमारे पास मौका था. हालांकि हमने लगातार विकेट गंवाना जारी रखा, जिससे बड़े स्कोर हासिल नहीं किए जा सकते. इस जीत का पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है।’
Congratulations to England for the win. Time to regroup and get back on track next against Bangladesh 💪💪 #TeamIndia #ENGvIND #CWC19 pic.twitter.com/s8Iz9w6Yl7
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
गांगुली ने धोनी-केदार पर खड़े किए थे सवाल
इससे पहले रविवार को मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी और केदार की बल्लेबाजी पर हैरानी जताते हुए कहा था कि मैच जिताने की जिम्मेदारी सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा की नहीं है। गांगुली ने कहा था ‘नॉट आउट होकर लौट जाने का कोई फायदा नहीं मिलेगा। आपके पास 5 विकेट हैं फिर भी आप जीत की कोशिश नहीं करते, ये सब माइंड सेट बताता है।’ दरअसल जब धोनी-केदार क्रीज पर थे तो उस वक्त तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों सुस्त नजर आए।
इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर बनाया और भारत को 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन पर रोककर टूर्नामेंट में आठ मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। इंग्लैंड के अब 10 अंक हो गए हैं लेकिन सेमीफाइनल के लिए उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा।
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में सात मैचों में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत के 11 अंक हैं लेकिन सेमीफाइनल के लिए उसे अपने आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। भारत की पारी में रोहित शर्मा (102) ने शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) ने अर्धशतक बनाया लेकिन विशाल लक्ष्य के दबाव में भारत पिछड़ता चला गया और उसे हार का सामना करना पड़ा।