एक जमाना था जब आपकी हैंडराइटिंग से लोग आपके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया करते थे, राइटिंग आपकी प्रोफेशनल स्किल मानी जाती थी। पर अब जमाना बदल चुका है.. आज ऑफिस के कामकाज के लिए हाथ से लिखने की जरूरत ही नहीं पड़ती। ऐसे में हैंड राइटिंग का महत्व भी कम हो गया है, क्योंकि अब कम्यूटर टाइपिंग में हर तरह के फॉन्ट मौजूद हैं। ऐसे में अगर आज के जमाने में सुंदर हैंड राइटिंग का नमूना मिल जाए तो जाहिर है कि ये हैरत की ही बात होगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां एक शख्स की सुंदर हैंडराइटिंग (handwriting viral video) देख लोग निहाल हुए जा रहे हैं।
पेपर पर पेन का जादू चला शख्स ने लूटा दिल
दरअसल, इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी वायरल से हो रही है, जिसमें एक शख्स एक पेपर पर बहुत ही सुंदर राइटिंग में लिखता हुआ दिख रहा है। उसकी कलम पेपर पर ऐसी चल रही है कि मानो इंक से प्रिंटिंग हो रही है। उसका हर एक अक्षर, हर एक शब्द इतना परफेक्ट दिख रहा है कि वो टाइपिंग जैसे लग रहा है। ऐसे में इस वीडियो (handwriting viral video) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इसे शेयर कर रहे हैं।
जमकर वायरल हो रहा है हैंडराइटिंग का ये वीडियो
The proof why Calligraphy is an art pic.twitter.com/NeZEz7bwRj
— Tansu Yegen (@TansuYegen) October 6, 2022
TansuYegen नाम के एक फेमस सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ये प्रमाण है कि सुलेख क्यों एक कला मानी जाती है’। बता दें कि अब 3 मिलियन से ऊपर लोग इसे देख चुके हैं, वहीं इसे लाखों लोगों ने लाइक्स किया है और 21 हजार से अधिक बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है। इसके अलावा लोग इस पर कमेंट्स खूब रहे हैं.. कोई इसे नायाब बता रहा है, तो इसे भगवान का आशीर्वाद।
वीडियो ने लोगों को समझा दिया हैंडराइटिंग का महत्व
वैसे देखा जाए तो इस वीडियो (handwriting viral video) के सामने आने के बाद एक बार फिर से हैंडराइटिंग का महत्व लोगों को समझ में आ गया है। लोग अपने बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने की बातें करने लगे हैं। जोकि सही भी है, क्योंकि हैंडराइटिंग प्रैक्टिस न सिर्फ आपके लेखन को सुधारती है, बल्कि ये दीमाग को भी संयोजित करती है। एक तरह से ये दीमाग के लिए मेडिटेशन का काम करती है। तो अगर आप भी खुद को क्रिएटिव तौर पर व्यस्त रखना चाहते हैं, तो आपकी उम्र भले ही कितनी भी हो हैंडराइटिंग प्रैक्टिस को आजमाना चाहिए।