
सोशल मीडिया पर एक गिलहरी का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसे आईएफएस सुशांता नंदा ने गुरुवार को शेयर किया, जिसमें एक प्यासी गिलहरी इंसान से पानी मांगती नजर आ रही है। दरअसल, शख्स के हाथ में पानी के बोतल होती है। यह देखकर गिलहरी हाथों से बोतल की तरफ इशारा करती है। शख्स उसकी गुजारिश समझ जाता और बोतल को उसके मुंह से लगाकर पानी पिलाता है। इस दृश्य ने बहुत से लोगों को इमोशनल कर दिया है।
नंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘गिलहरी पानी मांग रही है।’ आर्टिकल लिखे जाने तक वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि बहुत से लोगों ने कमेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
अपने घर के आस-पास पानी रखकर आप नन्हे पक्षियों और जानवरों की प्यास बुझा सकते हैं।















