VIDEO : ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है

ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।’ आपने हमेशा सुना होगा कि इश्क में इंसान एक-दूसरे की जान लेने के लिए उतारू हो जाते हैं। लेकिन इस बार इंसानों की नहीं बल्कि दो बाघों के बीच इश्क पर लड़ाई हुई है। जिनकी भिड़ंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल लव ट्राय एंगल के चलते राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेश्नल पार्क में एक बाघिन के प्रेम में दो बाघ भाई आपस में दंगल कर बैठे। बाघों की लड़ाई का वीडियो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्वीट के जरिए शेयर किया है।

https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1184435552931631104

जानकारी के मुताबिक रणथंभौर नेश्नल पार्क में बाघ और बाघिन का लिंग अनुपात असंतुलित हैं। ऐसे में दो बाघिन का किसी बाघिन के लिए लड़ना आम और स्वाभाविक है। इसके अलावा पार्क में नर बाघों की संख्या भी रणथंभौर नेश्नल पार्क की क्षमता से अधिक बढ़ गई है। जानकारी है कि दोनों बाघ भाइयों की इस लड़ाई से पहले भी इसी महिने की शुरूआत में एक बाघ वर्चस्व की लड़ाई में अपनी जान गंवा बैठा। बता दें कि रणथंभौर का दायरा 1700 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जिसमें कुल 62 बाघ-बाघिन हैं।

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

73 − = 67
Powered by MathCaptcha