पुडुचेरी : पुडुचेरी में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम विवाद की भेंट चढ़ गया। यहां लेफ्टिनेंट गवर्नर (उपराज्यपाल) किरण बेदी और एक एआईएडीएमके विधायक के बीच मंच पर कहासुनी की घटना सामने आई है। इस घटना का एक विडियो भी सामने आया है।
इस विडियो में दिख रहा है कि कहासुनी के दौरान किरण बेदी उनसे मंच छोड़कर जाने के लिए कह रही हैं। हालांकि इससे बेपरवाह विधायक ने बेदी को खरी-खोटी सुना दी। इस विडियो में किरण बेदी एआईएडीएमके विधायक ए अनबलगन से कह रही हैं, ‘प्लीज गो यानी कृपया यहां से जाइए।
#WATCH Verbal spat on stage between Puducherry Governor Kiran Bedi and AIADMK MLA A Anbalagan at a government function. The argument reportedly broke out over duration of MLA's speech pic.twitter.com/bptFSr80nC
— ANI (@ANI) October 2, 2018
किरण बेदी के यह कहने पर एमएलए ने दो बार कहा, ‘प्लीज गो, प्लीज गो।’ इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के तालियों की आवाज भी सुनाई दी। यह हाई प्रोफाइल ड्रामा उस वक्त कैमरे में कैद हो गया, जब पुडुचेरी को खुले में शौच (ओडीएफ) से मुक्त राज्य घोषित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि स्पीच के दौरान एआईएडीएमके विधायक का माइक कथित तौर पर बंद हो गया। वह अपने भाषण के दौरान पुडुचेरी प्रशासन की कई मुद्दों पर आलोचना कर रहे थे। अनबलगन का दावा है कि किरण बेदी के आदेश पर उनका माइक स्विच ऑफ किया गया। इसी वजह से वह किरण बेदी पर भड़के हुए थे। इस विवाद के बाद विधायक ने कार्यक्रम का बॉयकॉट कर दिया।
इस घटना के बाद किरण बेदी ने ट्वीट किया, ‘एक विधायक का माइक उस वक्त बंद कर दिया गया, जब वह सम्मानित मंत्रियों की मौजूदगी में अपना भाषण संक्षिप्त करने की गुजारिश के बावजूद बोले चले जा रहे थे। उन्होंने सभी की अपील ठुकरा दी। इसके बाद वह भड़क उठे। ऐसा करते हुए मैं उन्हें पहले भी देख चुकी हूं। पुडुचेरी को ओडीएफ बनाने की दिशा में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।’
An MLA’s Mike had to b turned off when he persistently rejected any req from panel of Hble Ministers to limit his speech.
He rejected all appeals. He shouted back. I hav seen him do this earlier too. Event was to give away awards for good work done in making Puducherry ODF @ANI— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 2, 2018