भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शनिवार को दूसरा दिन है। आज शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में करीब एक घंटे तक शिखर वार्ता चली। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।
#WATCH PM Narendra Modi: The Wuhan spirit instilled a new momentum and trust in our relations and today's 'Chennai connect' is the start of a new era in India-China relations. #Modixijinping pic.twitter.com/4jnXFGjTnF
— ANI (@ANI) October 12, 2019
इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हैं। मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे। हमारे रिश्ते विश्व शांति की मिसाल हैं। भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक सम्बंध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते का साक्षी है चेन्नई, जहां से दोनों के बीच एक नया अध्याय शुरू होगा।
'Chennai Connect' start of a new era in India-China relations: Modi
Read @ANI Story | https://t.co/pWE7T2KlQq pic.twitter.com/JUZBcn10rQ
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2019
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में हुए स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हूं। ये दौरा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत और चीन अहम पड़ोसी हैं। इस वार्ता से संबंधों में गर्माहट आई है।
Tamil Nadu: Meeting underway between PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam. pic.twitter.com/CmND1oOY5F
— ANI (@ANI) October 12, 2019
इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे। इस भोज के बाद चीन के राष्ट्रपति चेन्नई के लिए रवाना होंगे, जहां से करीब डेढ़ बजे वे काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हम लोग स्वच्छ और फिट रहेंगे।