आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित ए आर एस पब्लिक स्कूल का विधायक ने किया उद्घाटन
वरुण सिंह / दिनेश पांडे
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित गड़ेरूआ गांव में ए आर एस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की बसपा विधायक वंदना सिंह ने फीता काटकर के किया ।विधायक ने कहा कि ए आर एस पब्लिक स्कूल में बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए । जिससे विद्यालय से विवेकानंद व आईएएस अधिकारी निकल करके देश और समाज का नाम रोशन करें । वंदना सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है । जब शिक्षक विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का कार्य करेंगे तो जाहिर है कि विवेकानंद और आईएएस अधिकारी ही विद्यालय से निकलेंगे ।
विधायक वंदना सिंह ने विद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह व उनके पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ उधम सिंह सहित अन्य लोगों से आह्वान किया कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने के लिए अच्छे शिक्षकों को रखें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके ।हरैया ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए लोग अपने बच्चों को शहर में भेजते थे लेकिन ए आर एस पब्लिक स्कूल खुल जाने से अभिभावक अपने बच्चों को शहर के बजाय ए आर एस पब्लिक स्कूल में पढ़ाने में रुचि लेंगे ।
संचालन पुंडरीक शुक्ला व अध्यक्षता डॉक्टर विभूति नारायण पांडे ने किया । इस दौरान रामदेव सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अमलेश सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, पूर्व प्रमुख विद्युत यादव, प्रमुख अजीत सिंह, रजादेपुर मठ के मठाधीश शिव हर्ष भारती सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।।