विद्यार्थी परिषद ने मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती दिवस को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जसवंतनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर एवं उनको श्रद्धांजलि देकर बड़े धूम-धाम से मनाया ।
इस मौके पर तहसील संयोजक हिमांशू प्रजापति ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आजाद भारत के संविधान निर्माता है और वे वंचितों के उत्थान के जनक माने जाते हैं। वहीं नगर मंत्री राजन बाजपेई ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग से हम कहीं न कहीं भटक चुके है हम युवाओं का ये दायित्व है कि पूरी सत्यता के साथ उनके बताये मार्ग पर चलने के लिये लोगों को प्रेरित करें। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहैं , भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारे भी लगाए।।श्रद्धांजलि देने वाले कार्यकर्ताओं में पूर्व विस्तारक दीपक वर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितिक गुप्ता , नगर सहमंत्री मोहित वर्मा , हर्ष गुप्ता , कन्हैया मिश्रा , हर्षित तिवारी, सह सयोंजक ओम बघेल , नगर आंदोलन प्रमुख विजय नंदवंशी , सोशल मीडिया सयोंजक अनुभव गुप्ता, विवेक अग्निहोत्री , अनुज प्रजापति आदि जसवंतनगर इकाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक