विजिलेंस टीम ने विरोध में बागपत के सराय मोहल्ले की काटी बिजली

मेहंदी हसन

बागपत। शदर बागपत के सराय मोहल्ले में बिजली की चेकिंग करने गए विजिलेंस टीम का लोगों ने विरोध किया ओर विजिलेंस टीम ओर स्थानीय लोगों में पहले तो तूतू मे मे हुई उसके बाद मामला इतना बढ़ा की लोगों ने विजिलेंस टीम के मोबाइल फोन तक छीन लिए ओर मोके से भाग रहे विजिलेंस के अधिकारी भगवत प्रसाद व अन्य बिजली कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,वही विजिलेंस टीम के भवगत प्रसाद ने इसकी सूचना अन्य विजिलेंस कर्मचारियों को दी सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में विजिलेंस के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुचे ओर विरोध में विजिलेंस अधिकारियों ने शदर बागपत के सराय मोहल्ले की बिजली तक कटवा दी मामला बढ़ता देख सूचना पर पहुचीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नवरात्रि व रमजान पर बिना बिजली कैसे रहेंगे लोग

एक तरफ़ जहां नवरात्रि व रमजान का महा चल रहा है ऐसे में विजिलेंस की टीम ने बागपत के सराय मोहल्ले की बिजली काट दी क्या ये विजिलेंस टीम ने लोगों को दंड देने का एक नया उपाय ढूंढा लिया है और इस उपाय से तपती गर्मी में बच्चे बुजुर्ग काफ़ी परेशान हाल है विजिलेंस टीम को चाहिए था कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट व मोबाईल की छीना झपटी की है उनकी शिक़ायत पुलिस व अन्य सीनियर अधिकारियों से करनी चाहिए थी लेकिन बिजिलेन्स टीम ने लोगों को मारपीट का दण्ड देने का तरीका ही निराला ढूंढ लिया उन्होंने ने मोहल्ले की बिजली ही काट दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें