विकासनगर : दौलत कुंवर को कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी

भास्कर समाचार सेवा

विकासनगर। अनुसूचित जाति के लोगों को जौनसारी जनजातीय का प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता दौलत कुंवर ने तहसील चकराता में 2008 को आंदोलन छेड़ा था, जिस पर राजस्व विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लंबी लड़ाई के बाद आखिर कोर्ट ने उन्हे बाइज्जत बरी कर दिया। इससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

जौनसारी जनजातीय का प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने पर छेड़ा था आंदोलन

उन्होंने कहा कि यह आज उनकी सच्चाई की जीत हुई है। उन्होंने जौनसारी के अनुसूचित जाति के लोगों की लड़ाई लड़ी, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनिल कुमार कोरी की अदालत ने मुकदमे से बरी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट