बेहतरीन मॉडर्न आर्किटेक्चर के लिए जाने जाते हैं कांसेप्ट आर्किटेक्टस के मालिक विक्रांत भुते

भारत में बहुत सी ऐसी इमारते और निर्माण हैं जो अपने आप में वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। न केवल प्राचीन बल्कि आधुनिक समय में भी बहुत से ऐसे निर्माण हुए है जो अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं और उसके पीछे लगे प्रतिभावान चेहरे को जानने की उत्सुकता जागृत करते हैं। विक्रांत भुते (Vikrant Bhute) भी ऐसे ही एक प्रतिभावान आर्किटेक्ट हैं, जिनकी कुशलता उनके द्वारा डिज़ाइन किये हुए कई निर्माणों में साफ़ झलकती है। विक्रांत जानी-मानी आर्किटेक्चर कंपनी कांसेप्ट आर्किटेक्टस एंड इंटीरियर डिसाइन्स (Concepts Architects & Interior Designers) के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं मुख्य आर्किटेक्ट है। वे अपनी मिनिमलिस्ट आर्किटेक्ट डिसाइनो के लिए मशहूर हैं।

विक्रांत क्लटर फ्री, क्लीन एवं मिनिमलिस्ट डिसाइनो में विश्वास करते हैं। वे बखूबी जानते हैं की आधुनिक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में जगह और साइज़ एक अहम् मुद्दा है। उन्होंने कॉन्सेप्ट्स डिसाइन्स की नीव निचले एवं मध्यम वर्ग के लिए क्लासी और सुन्दर घरो के निर्माण में सहायक होने के उद्देश्य से ही की थी। वे न केवल अपनी ये जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं बल्कि उन्होंने आधुनिक आर्किटक्चर का इस्तेमाल करके कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का विकास किया है। कांसेप्ट आर्किटेक्ट्स एंड डिसाइन्स अपने विश्व -स्तरीय डिसाइनो के लिए जाने जाते हैं।
सिनर्जी वर्ल्ड, रमाडा तलाव, खांब तलाव, संजीवन हॉस्पिटल , प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम के डिसाइनो को विकसित करने का श्रेय विक्रांत भुते की कंपनी कांसेप्ट आर्किटेक्ट्स को जाता हैं। कांसेप्ट आर्किटेक्ट्स के हर प्रोजेक्ट में विक्रांत निजी-रूचि लेते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हर प्रोजेक्ट अपने आप में एक मिसाल हो।

उन्होंने हाल ही में अपनी कार्य कुशलता का उदाहरण एक बड़े बिज़नेसमैन के परिवार में हुई शादी में दिखाया था, जहाँ शादी के लिए एक महलनुमा ढांचे का निर्माण किया गया था, जो राजस्थान के शाही राजघरानो से प्रेरित था। इस शादी में देश की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की थी और उनके कार्य को सराहा। विक्रांत कहते हैं ” हम चाहते थे की हर चीज़ एकदम वास्तविक महल की तरह दिखे एवं उतनी ही शाही हो। हमने प्रोजेक्ट के कई हिस्सों का निर्माण ऑन साईट ही किया था। इस प्रोजेक्ट में शादी के लिए तैयार किया गया स्टेज राजशही था, साथ ही एक प्राकृतिक तालाब का भी निर्माण किया गया था। “

विक्रांत के लिए उनके हर एक क्लाइंट बहुत महत्वपूर्ण है। अपने क्षेत्र में काफी अनुभव और कुशलता होने के बाद भी उनमे नई चीज़े सीखने कि ललक किसी प्रतिभावान छात्र जैसी ही है। वे काफी मेहनती आर्किटेक्ट एवं बिजनेसमैन हैं। उनके द्वारा बनाई गयी डिसाइन्स अपने क्षेत्र में उनके अद्भुत ज्ञान एवं लगन को प्रदर्शित करते हैं। वे कांसेप्ट आर्किटेक्ट्स एंड इंटीरियर डिसाइन्स को भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड की चुनिंदा आर्किटेक्ट कंपनियों की सूची में पहुंचना चाहते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें