गाँव गाँव मे हुआ टीकाकारण : 45 दिन बाद बच्चों और महिलाओं को दी गयी बीमारियों से लड़ने की वैक्सीन

क़ुतुब अंसारी
बहराइच l कोविड -19 की वैक्सीन का इंतजार समूचे विश्व को है l यही एक ऐसा हथियार है जो मानव जाति को कोरोना जैसी महामारी से बचा सकता है l देश मे 12 प्रकार की और भी बीमारियाँ हैं जो न सिर्फ कोरोना से अधिक घातक हैं बल्कि इनसे होने वाली मौतों की संख्या भी बहुत अधिक है l परंतु वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण इन बीमारियों पर काबू किया जा चुका है l जनपद मे इन जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बुधवार को टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया l जिसमे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया l


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह ने बताया लॉक डाउन के चलते 45 दिन बाद ग्रामीण क्षेत्रों मे सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया l इस दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुये आशाओं को घर घर जाकर लोगों को बुलाने की ज़िम्मेदारी दी गयी l

एएनएम और आशा और आंगनवाड़ी के सहयोग से गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाया गया l विशेश्वरगंज के लखनगोड़ा उपकेंद्र मे एएनएम अनीता यादव ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने के लिए गोले बनावाये l

गोले मे खड़े होकर लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया अनीता यादव ने बताया सत्र पर 35 बच्चे और 9 महिलाओं को टीका लगना था जिसमे अभी तक 20 बच्चों और 7 महिलाओं को टीका लगाया जा चुका था | पयागपुर के उपकेंद्र वीरपुर मे आयोजित टीकाकरण सत्र मे कुल 16 बच्चों और 18 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था l 

सत्र का संचालन कर रही एएनएम अर्चना शुक्ला ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपकरणों को हर बार उपयोग के बाद सेनीटाइज़ किया जा रहा है l  इस दौरान सत्र पर लोगों को बुलाने की ज़िम्मेदारी निभा रही आशा संतोष कुमारी ने लाभार्थियों को अपने चेहरे को कपड़े के तीन परत से ढक कर आने की सलाह दी l

लाभार्थियों को टीका लग जाने के बाद वापस घर मे अंदर जाने से पहले स्वयं तथा बच्चों के हाथ साबुन पानी से धुलने एवं पहने हुये कपड़ों को बदलने की सलाह दी गयी l सत्र पर्वेक्षण के दौरान धर्मेन्द्र मिश्रा बीसीपीएम पयागपुर ने बताया कि ग्राम प्रधान के सहयोग से सत्र स्थल को सेनीटाइज़ किया गया है तथा सत्र समापन के बाद पुनः सत्र स्थल को सेनीटाइज़ किया जाएगा l उन्होने बताया ब्लाक मे कुल 37 सत्रों का आयोजन होना था जिसमे एक एएनएम की उपस्थित न होने कारण कुल 36 सत्रों का आयोजन किया गया l छूटे सत्र का आयोजन कल बृहस्पतिवार को किया जाएगा l 


इन 12 बीमारियों से बचाता है टीका –
टीबी , पोलियो , निमोनिया , पीलिया , खसरा , काली खांसी , गला घोंटू , टिटनेस , निमोनिया से होने वाला दिमागी बुखार  तथा दस्त l


ध्यान रहे –
कोविड-19 यानि कोरोना वायरस का टीका अभी नहीं उपलब्ध है, इसलिए सावधानी ही इसका बचाव है l बार बार अपने हाथों को साबुन पानी से धुलें , अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, मास्क अथवा कपड़े से चेहरे को ढक कर ही बाहर जाएँ l लोगों से दूरी बना कर रखें l

खबरें और भी हैं...