गांव-गांव, गली-गली कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे पूर्व मंत्री

कांग्रेस मीडिया एंड कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी दो दिनों से कर रहे प्रचार

सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश के समर्थन में उमड़ रही भीड़, जोरों पर चल रहा प्रचार

भास्कर न्यूज

बांदा। पूर्ववर्ती बसपा सरकार में सूबे के कद्दावर मंत्री रहे वर्तमान में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिले की तिंदवारी विधानसभा में गलियों गलियों वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की धर्मपत्नी आदिशक्ति दीक्षित के समर्थन में बुधवार को पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में नुक्कड़ सभा और डोर-टू-डोर प्रचार अभियान के जरिए समर्थन जुटाया, वहीं मतदाताओं के बीच अपने द्वारा जिले में कराए गए विकास कार्याें का बखान किया। ऐसे ही सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के समर्थन में कई टोलियां निकल रही हैं और समर्थन जुटा रही हैं।

अपने दो दिवसीय दौरे में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को तिंदवारी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने पैलानी क्षेत्र के निबाईच, पिपरहरी, खप्टिहाकला, पैलानी समेत दर्जन भर गांवों में भ्रमण किया और नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया। कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्दीीकी ने बसपा सरकार के दौरान जिले में कराए गए विकास कार्याें का हवाला दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो जिले में विकास की गति एक बार फिर से स्पीड पकड़ेगी। उन्होंने सपा और भाजपा की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि दस साल पहले उनके कराए गए कार्यों को ठप करके अपनी जनविरोधी नीतियों का परिचय दे दिया है। कहा कि झूठे वादे करने वालों को अब जनता पहचान चुकी है और चुनाव में वोट के जरिए सबक सिखाने का काम करेगी।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, लक्ष्मीकांत मिश्रा आदि शामिल रहे। ऐसे ही सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव की खाक छान रहे हैं। उनके जनसंपर्क अभियान में जुट रही भीड़ उनके प्रति जनता के विश्वास को प्रदर्शित कर रही है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ने शहर के खूंटी चौराहा, निम्नीपार, छोटी बाजार, झंडा चौराहा, पद्माकर चौराहा, बलखंडीनाका, सब्जी मंडी समेत ग्रामीण क्षेत्र के सिमरिया मिरदहा, अघरोरी, नाई, इटरा मिलौली, उमरेहंडा, नगनेधी, बछेही, चटसरा आदि में सघन जनसंपर्क किया। प्रत्याशी प्रकाश ने भाजपा के संकल्प पत्र की खूबियां गिनाते हुए एक बार फिर से भाजपा को चुनने की अपील की। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय, रंजीत सिंह, राजर्षि शुक्ला, रामललन द्विवेदी आदि शामिल रहे। वहीं उनकी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी भी पति की चुनावी नैया पार लगाने को खेवनहार की भूमिका निभा रहीं हैं।

उन्होंने शहर के कई मोहल्लों में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ दीप्ती द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, सुनीता विश्वकर्मा, पार्वती गुप्ता, अन्नू सिंह, वन्दना त्रिपाठी, अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक