ग्रामीणों ने राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने तथा राशन कम देने का लगाया आरोप

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर के ग्रामीणों ने राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने एवं महिलाओ को अपमानित करने तथा राशन कम देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दुकान निरस्त कराने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को शिकायती पत्र सौपा।
ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि गांव में रेखा देवी राशन डीलर है। रेखा देवी व उनके पति द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ बदतमीजी व अपमानजनक शब्द कहकर अपमानित किया जाता है। राशन डीलर का पति शराब पीकर महिलाओं को अश्लील गालियां देकर अपमानित करता है। प्रत्येक राशन कार्ड धारक को राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो खाद्यान कम दिया जाता है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने गुरुवार को राशन डीलर का विरोध कर प्रदर्शन किया। शिकायत करने वालो में ब्रजेश कुमार, महेंद्र सिंह, गायत्री देवी, कल्लू सिंह, वीरेश कुमार, अनार देवी, छोटे सिंह, चरण सिंह, जुगेंद्र , तारावती, रोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना