
दुबौलिया /बस्ती। ग्रामीणों को शुद्ध जल पिलाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निर्मल नीर के तहत ब्लाक क्षेत्र में लगी पानी की टंकी से घटिया पाइप लाइन बिछाने के कारण बंद जलापूर्ति बहाल न किये जाने से ग्रामीणों में असंतोष है ।
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के बैरागल, मझियार ,पूरेओरीराय दुबौलिया ,अशोकपुर एवं लक्ष्मनपुर ग्राम पंचायत में निर्मल नीर योजना के तहत करोड़ों की लागत से ओवरहैंड टैंक बनाया गया और ग्रामपंचायत के मजरों में प्लास्टिक की पाइपें बिछाई गई पाइप बिछाते समय ग्रामीणों ने घटिया पाइप बिछाने का विरोध भी किया लेकिन जिम्मेदारो ने शिकायत अनसुनी कर अपनी मनमानी कर ही डाली । जलापूर्ति शुरू होते ही खराब गुणवत्ता के कारण लीकेज शुरू हो गया और ग्रामीणों को शुद्ध जल पिलाने की सरकार की योजना जिम्मेदारों के लापरवाही के भेंट चढ़ गया ।
इधर दो साल से ग्रामपंचायत मझियार में सप्लाई बंद है जिसकी शिकायत गांव के एक कनेक्शनधारी ने जब किया तब जल निगम ने राम-जानकी सड़क के चौड़ीकरण में पाइप क्षतिग्रस्त होने का जिक्र कर अपना पल्ला झाड़ लिया उधर अशोकपुर पूरेओरीराय दुबौलिया लक्षिमनपुर में भी जलापूर्ति बंद है ।बैरागल में लगी पानी की टंकी से आंशिक रुप से जलापूर्ति हो रही है ।
ग्रामपंचायतो द्वारा रखरखाव की जिम्मेदारी देकर जलनिगम ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पस्त कर दिया जिन ग्रामप्रधानों के कार्यकाल में पाइप लाइन बिछायी गयी उनके द्वारा गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।उक्त ग्रामपंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कुछ ग्रामप्रधान आरक्षण की वजह से चुनाव नहीं लड पाये और जो लड़ें वे हार गये ।इस सम्बन्ध में जब जल निगम के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तब उनके मोबाइल स्विच ऑफ पाये गये ।