दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। गांव में फैली गंदगी और सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत मिशन योजना की पोल खेल रहे हैं। इसको लेकर गांव के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और साफ-सफाई कराने को आवाज बुलंद की हैं। गाँव की सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है और गांव की नालियां गंदगी से बजबज आ रही हैं। गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का डर भी बना हुआ है। गांव वालों ने गांव में साफ सफाई न होने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
गांव के लोगों ने मांग की है कि उनके गाँव की साफ सफाई कराई जाए और गांव में एक सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए, जिससे गांव में साफ सफाई हो सके। गांव वालों ने बताया करीब 1 साल से गांव में सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है। करीब एक साल पहले गाँव में तैनात सफाई कर्मचारी का तबादला हो गया था तब से किसी भी कर्मचारी की तैनाती गांव में नहीं की गई है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव इरादतपुर पगार के लोगों ने पंचायत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गांव में गंदगी फैली है लेकिन पंचायत विभाग ने साफ सफाई कराने की जरूरत नहीं समझी। जिससे गांव की नालियों गंदगी से बनी हुई है, गांव में बीमारियां फैलने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव में साफ सफाई कराई जाए। प्रदर्शन करने वालों में रामकिशन, शमशुल, रामसेवक, भगवानदास गोपाल, राम अवतार व मूल चन्द दाताराम, महेश आदि मौजूद रहे।