
तरयासुजान,कुशीनगर। थाना क्षेत्र के विरवट कोन्हवलिया निवासी आशीष पुत्र बृजकिशोर सिंह के शव को ग्रामीणों ने करीब 72 घंटे के बाद नदी की धारा से ढूंढ निकाला। जबकि एनडीआरएफ की टीम अपने प्रयास में सफल न हो सकी।
गौरतलब है कि आशीष सिंह शुक्रवार को दोस्तों के साथ बगल के नारायणी नदी में स्नान करने गये थे। इसी बीच आशीष नदी के गहराई में समा गया था। जिसे खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम के साथ गांव की अलग अलग टीमें नाव के जरिए नदी में प्रयासरत थी। शनिवार को पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने संभावित जगहों पर पानी को हिलोर दे शव खोजने का प्रयास किया पर कही से कुछ सफलता न मिलता देख टीम वापस लौट गयी, इस दौरान विधायक असीम कुमार राय, पूर्व कांग्रेसी विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व सपा विधायक पीके राय, भाजपा नेता विजय राय ने पूरे दिन समय समय पर मौके पर पहुंच खोज बीन के गतिविधियों का जायजा लिया।
यहां तक कि कयी गणमान्यों ने बोट की सवारी कर स्वयं भी युवक को खोजने का प्रयास किया दूसरी ओर ग्रामीणों ने हार नहीं मानी। ग्रामीण ललित सिंह ने अपने साथ दो नावो के साथ ग्रामीण हरेन्द्र निषाद,वशिष्ट सिह,अमरेन्द्र कुमार ,अमन कुमार ,अजय यादव,ओमप्रकाश सिंह विरेश सिंह, जिलेश सिंह को साथ ले रविवार के सुबह एक बार फिर युवक के खोज बीन के लिए निकल गये करीब 1:30 बजे अपराह्न बाघाचौर के समीप नाव के पतवार में युवक का शव फंस गया था।
जिसे नाव पर लाद कर नदी के तट पर लाया गया। जिसे देख ग्रामीणों की आंखें भर गयी तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।