
साठा चौरासी का एक-एक बच्चा मुहिम से जुड़ने को तैयार : मनोज
भास्कर समाचार सेवा
पिलखुवा। शुक्रवार को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विरोध में जन कल्याण किसान वेलफेयर समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने पंचायत घर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। धरने में ग्रामीणों को कई किसान संगठनों ने सहयोग दिया है, लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता न हो, इसके लिए एहतियात बरतते हुए धरना स्थल पर व धरना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस बल तैनात रहा। शाम तक धरना शांतिपूर्वक चलता रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि डंपिंग ग्रांउड किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा।
वही धरने के दौरान खुफिया विभाग एलआईयू भी सतर्क नजर आया। धरने में पहुँचे अखिल भारतीय करनी सेना के अध्यक्ष शेखर चौहान ने कहा कि सांसद, विधायक और ब्लाक प्रमुख सब तुम्हारे हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों के साथ अत्याचार हो रहा है। ग्रामीणों के इस आंदोलन में पूरी करणी सेना उनके साथ है और हर कीमत पर संघर्ष के लिए तैयार है।
अधिवक्ता मनोज तोमर ने कहा कि जब तक प्रशासन डंपिंग ग्राउंड न बनने की बात कहता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए पूरे साठा चौरासी का एक-एक बच्चा इस मुहिम से जुड़ने को तैयार है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धरना समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा।
धौलाना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव तोमर ने कहा कि बार एसोसिएशन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस दौरान किसान मजदूर संगठन से ललित राणा, ब्रहम सिंह, हेम सिंह, नितेंद्र सिंह, पुनीत कोरी, मुनेंद्र प्रधान, ब्रजमोहन सिंह, राजीव तोमर, मनवीर सिंह, अमन सिंह, राजा तोमर, सुरेश, हुकुम सिंह व लंपी शर्मा के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।