भोगनीपुर गंग नहर के पुल में मृत मवेशियों की बदबू से ग्रामीण, राहगीर परेशान

भास्कर समाचार सेवा

जसवन्तनगर/इटावा। भोगनीपुर गंग नहर में कई माह के बाद आये पानी के साथ कूड़े ढेर सहित मुर्दा मवेशी क्षेत्र के बलरई के पास गाँव नगला गुंदी के पास स्थित नहर पुल में कूड़े साथ फँसे हुए हैं जिससे गाँव में रहनेवाले परिवारों सहित मार्ग से गुजरने वालों राहगीरों के लिए बहुत तेज दुर्गंध फैल रही है। इस दुर्गंध से राहगीर व ग्रामीण परेशान है, तो वहीं विभाग खामोश है।परेशान लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि नहर में कूड़े के ढेर में फँसे मुर्दा मवेशियों को निकल वाया जाय जिससे भयँकर आरही बदबू से छुटकारा मिल सके इस बदबू के कारण गाँव मे रहना, खाना पीना के साथ सोना भी दुस्वार हो गया है, गाँव नगला गुंदी के रहने हरिकिशन, सत्यराम, विनोद, शिवकुमार धन सिंह, कौशल धाकरे दीप सिंह बच्चन सिंह के अलावा वहाँ पर स्थित दुकानदारों आदि ने बताया कि गांव से सड़क मार्ग के किनारे निकलने वाली भोगनीपुर गंग नहर में मृत पशुओं के शव पड़े हुए हैं।जिनकी भारी बदबू से राहगीरों और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं तो वहीं सुबह के समय जो युवा दौड़ लगाने के लिए जाते थे बदबू के कारण उन्होंने उस सड़क मार्ग पर दौड़ लगाना छोड़ दिया है।लोगों का कहना है कि मृत जानवरों के शवों को फँसे हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया,जिसका ग्रामीणों द्वारा नहर के किनारे खड़े होकर हाथ उठाकर विरोध भी जताया गया है।इस सड़क मार्ग से होकर सैकड़ो लोग रोजाना निकलते हैं व ये लिंक सड़क मार्ग नेशनल हाईवे, लखनऊ एक्सप्रेस वे के अलावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा सहित इटावा जिले को जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण लिंक मार्ग है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें