तटबंध बचाने को ग्रामीणों ने लगाएं लगाए रेत से भरे कट्टे

तटबंध बचाने को ग्रामीणों ने लगाएं लगाए रेत से भरे कट्टे

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। बीते दिनों की बारिश के चलते बढ़े जलस्तर के मद्देनजर नदियों के तटबंध को बचाने के लिए सिंचाई विभाग के साथ मिलकर ग्रामीणों ने तटों पर लगाए रेत से भरे कट्टे।बुधवार को एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार और सिंचाई विभाग की टीम मदारपुर पहुंची। पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया जिससे कि तटों का कटान होने लगा। एसडीएम शाहबाद और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मदारपुर के ग्रामीणों ने रामगंगा नदी के तटबन्धो को बचाने के लिए प्लास्टिक के कट्टों में रेत भरकर तटों पर लगाया ।बीते दिनों हुई लगातार बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया जोकि गंगा राम गंगा नदी के तटों पर बार बार ठोकर मार रहा था। जिससे कि तत्वों का कटान हो रहा था ।कटान रोकने के लिए तटों पर ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के साथ मिलकर कट्टे लगाए जिससे कि कुछ हद तक कटान को राहत मिल सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन