सिरसागंज,फिरोजाबाद।सिरसागंज थाना क्षेत्र के ब्लाक मदनपुर स्थित ग्राम दरिगापुर के निवासी एक युवक की बुधवार को इटाबा में मौत हो गयी थी। वहीं शव के अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने जब गुरुवार को प्रशासन से शमशान की गुहार लगाई तो पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। सिरसागंज के दरिगापुर निवासी विजय के 22 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार की बुधवार को इटाबा में कानपुर से सिरसागंज आते समय मृत्यु हो गयी थी। शिवम सिरसागंज अपने गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आ रहा था। जहां इटाबा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सैफई भेज दिया वहीं गांव में उसके अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी। लेकिन जब बात आयी कि शव का अंतिम संस्कार कहां होगा तो ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी से पहले उनके समाज के अंतिम संस्कार एक जगह पर होते थे जो अब सूर्यकांत निवासी भांडरी के खेत हो गये हैं वहीं मौके पर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद खेतों की दिशा भी बदल गयी है और उनके शमशान की जगह ही खत्म हो गयी यही नही उन खेतों के मालिक बदल गये। सूर्यकांत ने बताया कि 20 साल से खेत उनके पास हैं तब से कोई शव उनके खेतों के पास नही जलाया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार लालता प्रसाद और थाना प्रभारी शिवकुमार चौहान ने ग्रामीणों की गुहार को सुनते हुऐ दरिगापुर अंगदपुर में एक सरकारी जमीन पर शव का अंतिम संस्कार कराया और विवाद को हल करा दिया गया।
खबरें और भी हैं...
मिल्कीपुर उप चुनाव : दलित वोट बन सकते हैं खेवनहार…बंटे तो बिगड़ सकता है बड़े दलों का खेल
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, राजनीति
मिल्कीपुर उप चुनाव : सात थर्ड जेंडर भी डालेंगे वोट, जानिए कितनी है वोटर्स की संख्या?
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
तस्वीरें : भूटान नरेश जिग्मे खेसर ने संगम में लगाई अस्था की डुबकी, पढ़ें लाइव अपडेट्स
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025