बेजुबान की पानी से भरे कुए में अटकी जान ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को किया सैल्यूट


भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर । कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित वलीपुरा नहर पार आम के बाग में पुराने कुए में एक सांड बीती रात गिर गया जिसकी सूचना गॉव चांदपुर वासियो ने पुलिस को दी मोके पर कोतवाली नगर और देहात पुलिस के जवान पहुंचे । आपको बता दे कि लगभग चार से पांच घण्टे तक सांड पानी से भरे कुए में अपनी जान बचाने हेतु दहाड़ता रहा । जिसको निकाल पाना बेहद मुश्किल कार्य सावित हो रहा था । पुलिस जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद साधन जुटाते हुए सांड को रात के अंधेरे में कुए से बाहर निकालने में कामयाब हुए और एक बेजुबान पशु की जान बचाई । इस विषय पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस के इस रिस्की कार्य जो किसी की भी जान ले सकता था के विषय मे पुलिस के सराहनीय कार्य और जज्बे की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को सैल्यूट किया ।मौके पर जितेन्द्र ठाकुर तेजेन्द्र सिंह ब्रजेश मनोज आदि काफी व्यक्ति मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना