भास्कर समाचार सेवा
जसवंतनगर/इटावा। निलोई गांव में बारिश के पानी से हुए जलभराव के कारण ग्रामीण व राहगीर परेशान हैं।
परसौआ होकर सैफई जाने वाली पक्की रोड पर जलभराव हो जाने से नगला निहाल, नगला नरिया, परसौआ, नगला गड़रियान व शाहजहांपुर आदि गांव से आने जाने वाले लोग परेशान हैं। यह जलभराव बारिश के कारण अधिक हो गया है इससे पहले भी गांव का गंदा पानी पक्की नाली के जरिए जूनियर हाई स्कूल तक आता था जो यहां कब्रिस्तान में भरा हुआ था। आलमपुर गांव निवासी मुस्लिम समाज के लोग इसी कब्रिस्तान में अपने स्वजनों की मौत पर उन्हें इसी कब्रिस्तान में दफनाने आते हैं ऐसे में मुस्लिम समाज की महिला दाखश्री, रुखसाना, बकरीदन व रईसा बेगम का कहना था कि यदि अचानक किसी बड़े बुजुर्ग की मौत हो जाए तो वे कहां दफीना करेंगे। तीन चार महीने से पानी भरा हुआ है पूरा कब्रिस्तान डूब गया है। वहीं पड़ोसी खेत मालिक अनिल कुमार शाक्य ने बताया कि उनका 2 बीघा खेत पूरी तरह जलमग्न है मक्का की खड़ी हुई फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई है। आठ- दस क्विंटल मक्का निकलती किंतु एक दाना भी नसीब नहीं हुआ है।
युवा प्रशांत शाक्य का कहना है कि रोड किनारे उनका मकान बना हुआ है उनके घर के दरवाजे व बगल के खेत में पानी भरा हुआ है जिससे उन्हें अपने घर आने जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है घर के अन्य सदस्य भी आने जाने के लिए परेशान हैं तथा मकान में भी नुकसान होने की आशंका है। स्कूली बच्चे इस जलभराव के कारण आ जा नहीं पा रहे हैं। परसौआ गांव के एक राहगीर ने बताया कि चार-पांच दिन से तो जलभराव बहुत अधिक हो गया है इस कारण निकलने की बड़ी समस्या है महिलाएं व बच्चे तो कभी-कभी इसी पानी में गिर जाते हैं दिक्कत सबसे ज्यादा दिक्कत वृद्ध मरीजों को है जिन्हें मजबूरन पानी में घुसकर निकलना पड़ रहा है। सरकारी जूनियर स्कूल के गेट पर भी आए दिन जलभराव हो जाता है बाउंड्री किनारे तो गंदा पानी भरा ही रहता है। बारिश के दिनों में जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल में घुसना ही मुश्किल हो जाता है कई बार बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं अध्यापिकाएं भी इस समस्या से परेशान हैं।
प्रधान प्रतिनिधि बिमल गौतम का कहना है कि इस समस्या के निदान हेतु नाला निर्माण का प्रस्ताव पहले ही किया जा चुका है फिलहाल कच्चा नाला खुदवा कर जलभराव की समस्या को खत्म किया जाएगा बाद में ग्रांट आने पर उक्त समस्या का स्थाई समाधान होगा। ग्राम पंचायत सचिव नीरज यादव ने मौका मुआयना कर इस जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने की बात कही है।