पुलिस वाले की हैवानियत, थानाध्यक्ष ने युवक को खंभे में बांधकर पीटा, VIDEO वायरल

– हमेशा विवादों में घिरे रहने के बावजूद थानाध्यक्ष की अच्छे थानों में रहती पोस्टिंग

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जो पुलिस बर्बरता की कहानी बयां कर रहा है। थानाध्यक्ष बिना वर्दी के एक युवक को खंभे में बांधकर थर्ड डिग्री की मार दे रहे हैं और युवक रहम की भीख मांग रहा है। थानाध्यक्ष जब युवक को पीटकर थक गये तो उसे थाने से भगा दिया। वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपनी कार्यशैली से हमेशा चर्चा में रहनी वाली कानपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। सचेंडी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय एक युवक को बेरहमी से खंभे में बांधकर पीट रहे हैं। युवक को एक सिपाही खंभे से पकड़ रखा है और थानाध्यक्ष युवक पर चमड़े का पटा बराबर चला रहे हैं। युवक चीखता रहा और साहब पटा चलाते रहे, लेकिन वहां पर मौजूद किसी पुलिसकर्मी को भी दया नहीं आयी। वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि साहब थक गये हैं और कोई आये। साहब ने युवक को थर्ड डिग्री मार दी फिर भी उनका मन नहीं भरा और डंडा मंगाकर फिर पीटा। वीडियो के अनुसार युवक से किसी लड़की के विषय में पूछा जा रहा है और थक हारकर थानध्यक्ष युवक को भगा देते हैं। थानाध्यक्ष की इस करतूत को किसी पुलिसकर्मी ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो से पुलिस की भद्द होती देख पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने मामले को संज्ञान में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है और उसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/ms5ay9xswgg

जब पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि थानाध्यक्ष जिस युवक को पीट रहे हैं वह कहां का रहने वाला है और क्या नाम है, उसके खिलाफ कोई मुकदमा है तो एसपी कुछ भी नहीं बता सके। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब युवक के ऊपर कोई मुकदमा नहीं है तो युवक को थर्ड डिग्री की मार क्यों दी गयी। यही नहीं अगर युवक किसी मामले में आरोपी था तो उसे थाने से भगाया क्यों गया क्या सिर्फ पीटने के लिए पुलिस उसे थाने लायी थी। इसके साथ ही अगर युवक पर मुकदमा भी होता तो किसी भी थानाध्यक्ष को थर्ड डिग्री की मार देने का आदेश नहीं है।

हमेशा चर्चा में रहते थानाध्यक्ष

सचेंडी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय हमेशा चर्चा में रहते हैं, पनकी में रहते हुए वह कई मामलों में सुर्खियों में रहे। संचेडी से पहले महाराजपुर थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर में चर्चा को केन्द्र बने। इसी थाना में उनके ऊपर अवैध खनन का आरोप लगा। ट्रिपल मर्डर मामले में लाइन हाजिर भी हुए थे। इसके बावजूद हमेशा विवादों में घिरे रहने के बाद भी अपनी पहुंच के चलते अच्छे-अच्छे थानों में बराबर पोस्टिंग बनी रहती है। बताया जा रहा है कि वह अधिकारियों के काफी करीबी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें